Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 29 जनवरी 2022

प्रतापगढ़ सदर विधानसभा की सीट को लोकसभा चुनाव की भांति बदल कर अपनादल एस को उसकी जगह दी जा सकती है, दूसरी विधानसभा सीट

सदर विधायक राजकुमार पाल को स्टार प्रचारक बनाकर बैंड पार्टी का पकड़ा दिया झुनझुना, परन्तु राजकुमार पाल को लगता है कि उन्हें विधानसभा का टिकट मिलना तय है...  
पार्टी के विधायकों संग बैठक करती अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल...

प्रतापगढ़ जिले की सदर सीट में गदर न हो तो मजा ही वेकार होता है जनपद प्रतापगढ़ की विधानसभा सीट वर्ष-2017 में अपना दल एस के खाते में चली गई और भाजपा ने इस सीट पर अपने खाते से संगम लाल गुप्ता को उम्मीदवार बनवाया। संगम लाल गुप्ता भाजपा में रहते हुए भाजपा के रष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा नेता मनोज त्रिपाठी की सिफारश पर अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल से कहकर उम्मीदवार बनवा दिया था। ऐसे ही वर्ष-2019 के लोकसभा चुनाव में अपना दल एस के खाते वाली प्रतापगढ़ की लोकसभा सीट को खाली कराकर अपना दल एस से विधायक रहते बिना पार्टी और विधायक पद से त्यागपत्र दिए ही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संगम लाल गुप्ता को भाजपा से उम्मीदवार बना दिया। संगम लाल गुप्ता की उम्मीदवारी को लेकर अमित शाह और मनोज तिवारी पर सवाल भी उठाये गए। भाजपा नेता हरि प्रताप सिंह ने टिकट बेंच देने का आरोप लगाकर कांग्रेस में शामिल हो गए। हालाँकि उन्हें जब विश्वनाथगंज विधानसभा से टिकट न मिला तो वापस सदर विधानसभा से निर्दलीय नामांकन कर दिया था

लोकसभा चुनाव बाद जब संगम लाल गुप्ता सांसद निर्वाचित हो गए तो वह विधायक पद से त्याग पत्र दे दिया और प्रतापगढ़ विधानसभा सीट पर जब उप चुनाव हुआ तो भाजपा के जिला मंत्री राजकुमार पाल को मजबूरी में भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल से कहकर उम्मीदवार बनवा दिया था। वजह यह थी कि प्रतापगढ़ सदर सीट पर अपना दल एस का उम्मीदवार होना था और प्रतापगढ़ सदर सीट पर आधा दर्जन जिले के धन पशुओं ने रूपये से भरी गठरी लेकर राजधानी लखनऊ में अनुप्रिया पटेल के पति आशीष सिंह के घर का चक्कर लगाने लगे थे, जिसकी खबर सोशल मीडिया पर चलने लगी तो भाजपा शीर्ष नेतृत्व आगे आकर डैमेज कंट्रोल करना शुरू किया और सभी दावेदारों में सबसे गरीब उम्मीदवार की तलाश शुरू हुई। ताकि जनमानस में यह सन्देश जाये कि अपना दल एस ने टिकट नहीं बेंचा। बस यही फार्मूले ने राजकुमार पाल की किस्मत में चार चाँद लगा दिया और भाजपा में रहते हुए अपना दल एस से उम्मीदवार बन गए। उप चुनाव में राजकुमार पाल विधायक निर्वाचित हो गए  


विधानसभा चुनाव-2022 के चुनाव में प्रतापगढ़ सदर की सीट लोकसभा चुनाव की भांति बदल कर उसकी जगह दूसरी विधानसभा दी जा सकती है। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिपा पटेल ने पार्टी के स्टार प्रचारकों की सूची जारी की तो उसमें सदर विधायक राजकुमार पाल का भी नाम शामिल रहा। विधायक राजकुमार पाल ने समझ लिया कि उनका तो टिकट फाइनल हो गया, जबकि हकीकत यह है कि अपना दल एस ने उन्हें बैंड पार्टी में बजने वाला झुनझुना स्टार प्रचारक बनाकर पकड़ा दिया है। प्रतापगढ़ सदर सीट से राजकुमार पाल का टिकट कट चुका है। चूँकि समाजवादी पार्टी ने अपनादल 'कमेरावादी" गठबंधन को प्रतापगढ़ सदर सीट उसके खाते में दे दी हैऐसे में भाजपा अपनी सहयोगी पार्टी अपनादल एस के साथ नए सिरे से गठबंधन पर विचार करते हुए उसे दूसरे विधानसभा के लिए राजी कर सकती है क्योंकि भाजपा नहीं चाहती कि उसकी सहयोगी पार्टियों को चुनाव में नुकसान हो और सरकार बनाने में उसे अनायास मुश्किलों का सामना करना पड़े 


वर्ष-2014 के चुनाव में भाजपा और अपना दल से कुंवर हरिवंश सिंह उम्मीदवार बने और वर्ष-2016 में माँ-बेटी की लड़ाई में अपनादल दो खंडों में विभाजित हो गया भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बहुत ही चालाकी के साथ फूलपुर के जवाहर पटेल के नाम अपना दल एस का रजिस्ट्रेशन निर्वाचन आयोग में करा दिया और अपना दल को फ्रीज करा दिया इस तरह माँ कृष्णा पटेल और बेटी अनुप्रिया पटेल की राह जुदा हो गई जब वर्ष- 2017 में अपना दल एस अस्तित्व में आया तो भाजपा ने अपना दल एस से गठबंधन करते हुए प्रतापगढ़ संसदीय सीट से गठबंधन बहाल कराते हुए अपना दल एस को सोनभद्र सीट देकर अपना दल एस से विधायक रहे संगम लाल गुप्ता को भाजपा ने वर्ष- 2019 में अपना उम्मीदवार बनाया और संगम लाल गुप्ता प्रतापगढ़ के सांसद निर्वाचित हुए उसी तरह प्रतापगढ़ विधानसभा सीट को भाजपा अब अपना दल एस के खाते से लेकर स्वयं अपना उम्मीदवार उतारकर चुनाव लड़ाएगी। हो सकता है कि रानीगंज विधानसभा को भाजपा अपना दल एस के खाते में देकर यहाँ से प्रो. शिवकांत ओझा को उम्मीदवार बनवाकर सेटिंग विधायक धीरज ओझा की कुछ नाराजगी दूर करने का प्रयास करे और यह भाजपा की एक रणनीति का हिस्सा भी हो सकती है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें