Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 28 जनवरी 2022

प्रतापगढ़ हथिगवां थाना में लूट के ट्रैक्टर के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, दो अदद देशी बम बरामद

ट्रैक्टर लूट की घटना और बरामदगी तो समझ में आती है,परन्तु ट्रैक्टर को लूटने वाले के पास से दो अदद देशी बम की बरामदगी वाली पुलिस की कहानी समझ के परे है...

ट्रैक्टर लूट के साथ अभियुक्त हुआ गिरफ्तार...

प्रतापगढ़। कुंडा क्षेत्र के थाना हथिगवां के कालू राम का पुरवा गांव के सामने रोड पर ही एक व्यक्ति से कुछ लोग उसका ट्रैक्टर दिनांक- 26.01.2022 की शाम को लूट कर फरार हो गये थे। इस सम्बन्ध में वादी की तहरीर पर थाना स्थानीय हथिगवां में मु0अ0सं0- 23/22 धारा- 392, 342 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। ताज्जुब की बात हुई कि एक ट्रैक्टर को भी लुटेरे अपना शिकार बनाने से नहीं चूके। बड़ी अजीब सा लगता है जब कोई पीड़ित आकर थाने में यह आकर कहता है कि उसके ट्रैक्टर को रोकर अज्ञात लुटेरे ट्रैक्टर को ही लूटकर भाग निकले। परन्तु घटना घटित हुई है तो स्वीकार करना ही पड़ेगा, परन्तु लुटेरों की दिलेरी को किसी चुनौती से कम नहीं मानना चाहिए। इसका सीधा सा आशय यह है कि कानून ब्यवस्था पर लुटेरों को तनिक भी भय नहीं रहा, तभी इतने आत्म विश्वास के साथ ट्रैक्टर की लूट को अंजाम दिया      

लूट के ट्रैक्टर को पुलिस ने किया बरामद...

उक्त अभियोग की विवेचना/कार्यवाही के क्रम में थाना हथिगवां के उप निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के शनिदेव मंदिर के पास (जहानाबाद से कोखराज जाने वाले रोड पर) से उपरोक्त लूट के ट्रैक्टर के साथ एक अभियुक्त जितेन्द्र कुमार पटेल पुत्र भैयालाल पटेल निवासी कमलापुर, चकमोतीलाल ओझा, थाना नवाबगंज, जनपद प्रयागराज को 2 अदद देशी बम के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि यह ट्रैक्टर मै तथा मेरे एक साथी व उसके दो अन्य साथियों ने मिलकर दिनांक 26/01/2022 की शाम को कालू राम का पुरवा गांव के सामने रोड पर से एक व्यक्ति से लूटा था, जिसे आज हम बेचने वाले थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। उक्त अवैध देशी बम की बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 24/22 धारा- 4/5 विष्फोटक पदार्थ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार मय टीम थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें