Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 6 जनवरी 2022

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, बिहार से पंजाब जा रही बस पलटी, बस में सवार 43 यात्री हुए घायल

हादसों का एक्सप्रेस-वे, गलती कोई करे और सजा सवारियों को मिले...

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, बिहार से पंजाब जा रही बस पलटी...

कानपुर। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार की सुबह बिल्हौर में बस पलटने से बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 43 यात्री जख्मी हो गए। हादसा एक्सप्रेस-वे के किलोमीटर संख्या- 214 पर हुआ है। बस में सवार मजदूर बिहार से पंजाब जा रहे थे। मौके पर पहुंचे यूपीडा के सुरक्षाकर्मी और पुलिस ने घायलों को बस से बाहर निकाल कर कन्नौज के तिर्वा मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह लगभग छः बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर मकनपुर के पास बिहार से चंडीगढ़ जा रही एक निजी बस के चालक को नींद की झपकी आने की वजह से पलट गई। बस में 68 यात्री सवार थे। इस हादसे में 43 यात्री घायल हुए हैं। बस में सवार यात्री हादसे के समय सो रहे थे और तेज झटके साथ बस पलटने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची यूपीडा की टीम और पुलिस जवानों ने घायलों को कन्नौज के तिर्वा मेडिकल कालेज अस्पताल भिजवाया। 


मधुबनी गोट परसाई गांव निवासी 50 वर्षीय शैलेंद्र कुमार, 42 वर्षीय हरिनारायण, सुपौल, किशनपुर छत्रपति निवासी 30 वर्षीय संतोष कुमार, अररिया, रानीगंज कोशिकापुर निवासी 27 वर्षीय गुड्डू कुमार, नरपतगंज, शेख टोला डुमरी निवासी 22 वर्षीय इमरत पत्नी मो. मोइन शाह, मधुबनी, झाझ पट्टी निवासी मंजू देवी पत्नी मुकेश कुमार, हथौली निवासी 45 वर्षीय कुलदीप मंडल, लोकही, काकर डोम निवासी 28 वर्षीय मिथिलेश कुमार को भर्ती करके उपचार शुरू किया गया। शैलेंद्र सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है। यात्रियों के अनुसार अरौल के रेस्ट एरिया में बस लगभग एक घंटे तक खड़ी रही। इसके बाद रात भर जगे ड्राइवर के बाद दूसरे ड्राइवर ने बस चलानी शुरू की। लग दस मिनट बाद उसे अचानक नींद की झपकी आ गई और बस अनियंत्रित होकर पलट गई थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल कानपुर के आरौल-ठठिया थाना क्षेत्र के बीच का है। इससे संबंधित थाना से ही कार्रवाई की जाएगी। चालक का नाम पता नहीं हो सका है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें