Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021

पच्चीस लाख की फिरौती मांगने वाले तीन शातिर अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अस्सी हजार रुपये भी किये बरामद

पुलिस ने फिरौती मांगने वाले बदमाश से अपहृत सुरेश कुमार को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से कराया मुक्त


पच्चीस लाख की फिरौती मांगने वाले तीन शातिर अभियुक्त गिरफ्तार...

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के कुशल निर्देशन मे अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अपहरण कर पच्चीस लाख की फिरौती मांगने वाले तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला जिले के थाना बेहट क्षेत्र के कस्बा आनंद बाग का है। जहां परवेज की दुकान से सुरेश कुमार को अपह्रत कर लिया गया था। इसके बाद अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के रूप मे पच्चीस लाख रुपए की मांग की थी। इस सम्बन्ध में थाना बेहट पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एस‌एसपी आकाश तोमर ने अपहरण की घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल थाना बेहट और क्राइम ब्रांच की टीम गठित करते हुए अपह्रत सुरेश कुमार को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराकर उनकी गिरफ्तारी के लिए आदेश दिए।


टीम ने सर्विलांस की मदद से सुराग लगाते हुए तीन अपहरणकर्ता राजकुमार,परवेज़ आलम और रिहान को धरदबोचा,जबकि उनके अन्य दो साथी आर्यन और सुफियान भागने मे सफल रहे। पकड़े गए आरोपियों के पास से पांच मोबाइल और फिरौती के रूप मे वसूले गये अस्सी हजार रुपए नगद बरामद हुए हैं। एसएसपी तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि हमने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनके दो साथी भागने मे सफल रहे हैं। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी का प्रयास कर रहे हैं। पकड़े गए आरोपियों पर थाना स्तर से वैधानिक कार्यवाही करते हुए इनको जेल भेजा जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें