Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 13 दिसंबर 2021

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विभिन्न थानों से वांछितों की गिरफ्तारी करके अपरधियों में संदेश देने की कोशिश की गई कि अब अपराधियों की खैर नहीं

बढ़ते अपराध पर नियंत्रण के मद्देनजर जनपद प्रतापगढ़ के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 20वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी 


जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल बीस वांछित वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार...

अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निरंतर दिये जा रहे निर्देशों के क्रम में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 20 वांछित वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार किये गये हैं, जिनका विवरण निम्नवत् है। 


1-  थाना कोतवाली नगर - दो वारण्टी अभियुक्त संबंधित मुकदमा अपराध संख्या - 584/18 धारा- 323, 504, 506 भादंवि। गिरफ्तार अभियुक्त- इम्तियाज पुत्र मजनू निवासी पूर्वी सहोदरपुर थाना कोतवाली नगर, संबंधित मु0अ0सं0- 1057/18 धारा- 302 भादंवि गिरफ्तार अभियुक्त- संगमलाल पुत्र राम खेलावन निवासी मोहनगंज बाजार, पूरे खुशई थाना कोतवाली नगर से गिरफ्तार किया गया है।  


2- थाना हथिगवां - एक वांछित अभियुक्ता संबंधित मुकदमा अपराध संख्या- 224/2021 धारा- 498ए, 304बी भादवि व धारा 3/4 डीपी एक्ट। गिरफ्तार अभियुक्ता-  संगीता पत्नी स्व0 हरिलाल निवासी मिश्र दयालपुर थाना हथिगवां है।  


3- थाना लालगंज - एक वारण्टी अभियुक्त संबंधित मुकदमा अपराध संख्या- 117ए/2001 धारा- 147, 323, 336, 504, 506 भादंवि गिरफ्तार अभियुक्त- राम बरन पुत्र मेवालाल निवासी मेढ़ावा थाना लालगंज है। 


4- थाना अंतू - तीन वारण्टी अभियुक्त संबंधित मुकदमा अपराध संख्या-  917/2019 धारा- 380, 323, 504, 506, 452 भादंवि।

गिरफ्तार अभियुक्ता - ननका पत्नी बहादुर निवासी कल्याणपुरा थाना अंतू संबंधित मुकदमा अपराध संख्या- 100/07 धारा- 323, 504, 506 भादंवि गिरफ्तार अभियुक्त- चन्द्रिका प्रसाद वर्मा पुत्र रामनाथ वर्मा निवासी सराय कल्याण देव थाना अंतू संबंधित मुकदमा अपराध संख्या- 277/98 धारा- 323, 504, 506, 336 भादंवि गिरफ्तार अभियुक्त- विनोद सिंह पुत्र बचई सिंह निवासी पूरे माधव सिंह थाना अंतू है। 


5- थाना कुण्डा - 02 वारण्टी / वांछित अभियुक्त संबंधित मुकदमा अपराध संख्या-  299/2021 धारा 498ए, 323, 504, 506, 354ख, 377, 494 भादंवि , धारा- 3/4 डीपी एक्ट व धारा 3/4 मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम। गिरफ्तार अभियुक्त- मुख्तार अहमद पुत्र मो0 इदरीश निवासी पूरेशाह करम अली थाना कुण्डा संबंधित मु0नं0 1998/012 धारा 279, 304ए भादंवि।गिरफ्तार अभियुक्त - मुजफ्फर अहमद पुत्र रियाज अहमद उर्फ खूंटी निवासी पुरानी बाजार चिकवन टोला थाना कुण्डा है। 


6-  थाना कुण्डा - 01 वारण्टी अभियुक्त संबंधित मुकदमा अपराध संख्या- 353/16 धारा- 138 एनआई एक्ट। गिरफ्तार अभियुक्त - दिनेश कुमार पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम सराय हरिनारायण थाना मांधाता है। 


7- थाना सांगीपुर - तीन वारण्टी अभियुक्त संबंधितमु कदमा अपराध संख्या- 205/16 धारा- 323, 504, 506, 304 भादंवि। गिरफ्तार अभियुक्त- 01- भोला वर्मा पुत्र सुखराम वर्मा 02- राहुल पुत्र भोला वर्मा 03- हरीश्चन्द्र वर्मा पुत्र सुखराम वर्मा समस्त निवासीगण सिमरी देउम पूरब थाना सांगीपुर है। 


8- थाना रानीगंज - दो वारण्टी अभियुक्त संबंधित मुकदमा अपराध संख्या- 171/18 धारा 138(1)बी भादंवि।गिरफ्तार अभियुक्त- राम लखन पुत्र हीरालाल निवासी ठठेरीपुर थाना रानीगंज, संबंधित मुकदमा अपराध संख्या- 159/18 धारा- 135बी भादंवि। गिरफ्तार अभियुक्त में सुरेश पटेल पुत्र बुद्धिराम निवासी जयरामपुर, दुर्गागंज, थाना रानीगंज है। 


9- थाना बाघराय - पाँच वारण्टी अभियुक्त संबंधित मुकदमा अपराध संख्या- 106/13 धारा- 4/5 व 147, 149, 323, 504, 506, 452, 427 भादंवि। गिरफ्तार अभियुक्त- रघुनाथ पुत्र सुखराम निवासी बरबसपुर थाना बाघराय, संबंधित मुकदमा अपराध संख्या- 933/18 धारा- 138 एनआई एक्ट।गिरफ्तार अभियुक्त- धर्मेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 राजबहादुर निवासी पुवासी खास थाना बाघराय, संबंधित मुकदमा अपराध संख्या- 527/18 धारा- 4 डीपी एक्ट। गिरफ्तार अभियुक्त- 01- मेवालाल पुत्र शिवलाल 02- शिवलाल पुत्र सोमई 03- कांती देवी पत्नी शिवलाल निवासीगण औतारपुर थाना बाघराय है प्रतापगढ़ जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 20 वांछित/वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें