Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 4 दिसंबर 2021

प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र कन्धई के रखहा बाजार में युवक को गोली मारकर मृत्यु कारित करने की घटना से संबंधित पच्चीस हजार रुपये का इनामिया वांछित अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना से संबंधित दो अन्य अभियुक्तों को पूर्व में किया जा चुका है गिरफ्तार

पट्टी थाना में भी हर्ष फायरिंग करने वाले तीन अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार दो अवैध तमंचा व तीन कारतूस बरामद 


पच्चीस हजार रूपये का इनामिया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार...

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा जनपद में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने, अपराध पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निरंतर दिये जा रहे निर्देश के क्रम में जनपद के थाना कंधई पुलिस व स्वाट टीम द्वारा चेकिंग के दौरान थाना कंधई के मु0अ0सं0-310/2021 धारा- 302, 307, 34, 120 बी भादवि से सम्बन्धित वांछित व 25,000/- रूपये के इनामिया अभियुक्त तनवीर पुत्र मो0 शब्बीर निवासी ग्राम आममऊ ककहरा थाना अंतू, जनपद प्रतापगढ़ को  थाना क्षेत्र के ओझला मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि दिनांक- 01/09/2021 को थाना क्षेत्र कन्धई के रखहा बाजार में मैंने और मेरे दो साथियों ने दो व्यक्तियों को गोली मारी थी, जिसमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी व एक व्यक्ति घायल हो गया था।


घटना के संबंध में थाना कन्धई पर मु0अ0सं0-310/2021 धारा-307, 302, 34, 120बी भादवि पंजीकृत किया गया था एवं इस मुकदमें से संबंधित अन्य दो अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस टीम में निरीक्षक सत्येन्द्र सिंह मय हमराह थाना कंधई जनपद प्रतापगढ़ एवं प्रभारी स्वाट टीम उप निरीक्षक  अमरनाथ राय मय टीम जनपद प्रतापगढ़ शामिल रहे।


हर्ष फायरिंग करने वाले तीन अभियुक्त को पुलिसे ने किया गिरफ्तार...

जनपद प्रतापगढ़ के थाना पट्टी से उप निरीक्षक एस0एम0 कासिम मय हमराह चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम इटहरा में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग करने वाले 3 व्यक्तियों 1. सचिन कुमार सरोज पुत्र राम कुमार निवासी नेबा डानूपुर थाना लम्भुआ जनपद सुल्तानपुर, 2. अनिल कुमार सरोज पुत्र महाबीर निवासी रामगढ़ थाना लम्भुआ जनपद सुल्तानपुर व 3. हिमान्शु सरोज पुत्र राम कुमार सरोज निवासी नेबा डानूपुर थाना लम्भुआ जनपद सुल्तानपुर को 2 अदद अवैध तमन्चा 315 बोर व 2 अदद जिन्दा तथा 1 अदद खोखा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया।


 पजीकृत अभियोग...


1-  मु0अ0सं0-443/21 धारा 286 भादवि बनाम उपरोक्त सभी अभियुक्त।

2-  मु0अ0सं0-444/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभियुक्त सचिन।

3-  मु0अ0सं0-445/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभियुक्त अनिल।

4-  मु0अ0सं0-446/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अभियुक्त हिमान्शु।


पुलिस टीम में उप निरीक्षक एस0एम0 कासिम, मु0आरक्षी सुबेदार राय व आरक्षी इरफान अली थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें