कुंडा और विश्वनाथगंज के बाद रानीगंज कैथौला बना शराब की तस्करी का हब
रानीगंज कैथौला में अवैध शराब का बनता जा रहा है,हब... |
प्रतापगढ़। अवैध शराब से लदी पिकप को पुलिस ने पकड़ा और मोटी रकम लेकर तस्करों को छोड़ दिया। यही नहीं पिकप पर लदी अवैध शराब को बेंच डाला। पुलिस की यह करतूत जनमानस में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते है। रानीगंज कैथौला पुलिस चौकी के सिपाहियों ने एक सितंबर की रात पिकप यूपी-72AT-6626 पर अवैध शराब लदी बरामद किया था। पुलिस ने लेनदेन करके तस्करों को छोड़ दिया और पिकप पर लदी शराब को बेच डाला। दो दिन बाद उस पिकप को पुलिस ने लावारिस दिखाकर लालगंज कोतवाली में खड़ी करा दिया।
अवैध शराब से लोड़ वाहन के मालिक ने अपने वाहन को रिलीज कराने के लिए न्यायालय की शरण ली तो लालगंज पुलिस ने पूरे मामले को हजम करते हुए उस वाहन को अब हथिगवां थाने में दर्ज अवैध शराब के दूसरे मुकदमे में शामिल होना दिखाकर अपनी रिपोर्ट भेज दिया। जबकि आज भी वह पिकप लालगंज कोतवाली में खड़ी है। पुलिस के इस खेल की हर तरफ निंदा हो रही है। जनमानस में इस बात की चर्चा क्षेत्र में का कौतूहल का विषय बना हुआ है। पुलिस के लिए सांप सीढ़ी का खेल इसलिए प्रसिद्द है। पुलिस यदि किसी मामले में गलत कार्य को सही करने का मन बना ले, फिर उसके लिए किसी भी दशा में नियम कानून को ताक पर रखकर कार्य करने को तैयार रहती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें