Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 6 नवंबर 2021

प्रतापगढ़ एएसपी ने किया कोहड़ौर थाने का औचक निरीक्षण, लंबित विवेचनाओं पर कसे दरोगाओं के पेच

अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने थाने के लिए चिन्हित की गयी जमीन का भी किया निरीक्षण 


थाने के लिए चिन्हित की गयी जमीन का एएसपी पूर्वी ने किया निरीक्षण...

प्रतापगढ़ अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा शनिवार को थाना कोहड़ौर का औचक निरीक्षण गया। इस दौरान उन्होंने कोहड़ौर थाने के समस्त अभिलेखों के रख-रखाव, आगन्तुक रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क व थाने पर लगे सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीएनएस पोर्टल, कार्यालय के अभिलेखों के साथ ही शस्त्रों के रख-रखाव की समीक्षा की। साथ ही उन्होंने थाना परिसर के भोजनालय, हवालात व बैरकों की साफ-सफाई आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने एसएचओ बच्चे लाल से थाने के हिस्ट्रीशीटर बदमाशों और वांछित अपराधियों की जानकारी ली। साथ ही महिला संबंधित अपराध के तुरंत समाधान के साथ अवैध शराब बिक्री करने वालों और वांछित अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए।


इन सबके बाद एएसपी सुरेन्द्र प्रताप सिंह अपराध रजिस्टर लेकर बैठे और गहनता से छानबीन की इस दौरान उन्होंने कोहड़ौर एसएचओ एवं उपनिरीक्षकों को लंबित विवेचनाओं का निस्तारण शीघ्र करने हेतु निर्देशित किया।लंबित विवेचनाओं पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने उपनिरीक्षकों को कार्य में तेजी लाने की हिदायत देने के साथ ही निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का आदेश दिया। अन्त में जाते जाते एएसपी ने एसएचओ बच्चेलाल के साथ कोहड़ौर थाने के लिए हरिहरा वीर बाबा मंदिर के पास पूर्व में चिन्हित की गयी जमीन का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण करने के बाद एएसपी बोले कि इसकी रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। जमीन फाइनल होने के बाद वहां पर थाना बनवाया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें