Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 7 नवंबर 2021

प्रतापगढ़ के थाना रानीगंज में एक ही रजिस्ट्रेशन नम्बर पर चलाई जा रही चोरी की दो अदद 12 चक्के ट्रक के साथ 2 अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरों की दिलेरी की देनी होगी मिशाल, कानून से बेखौफ होकर चोरी की ट्रक को चलवाना और बिना परिवहन विभाग का टैक्स अदा किये उससे आमदनी करना इसका जीता जागता उदाहरण है... 


चोरी की दो अदद 12चक्के ट्रक के साथ 2अभियुक्त गिरफ्तार...

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जनपद में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना रानीगंज से थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय मय हमराह चेकिंग के दौरान जामताली मोड़ पर मौजूद थे कि मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक ही प्रकार के  रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट लगाकर दो ट्रक चल रहे हैं, जिनमें से एक ट्रक प्रधान ढ़ाबा, गाजी के बाग के पास व दूसरी ट्रक ग्राम थरिया में खड़ी है। इस सूचना पर तत्काल उक्त पुलिस टीम मुखबिर के बताये स्थान गाजी का बाग पहुचंकर वहां खड़े ट्रक को चेक किया जाने लगा तो ट्रक में ड्राइवर सीट पर बैठा एक व्यक्ति उतरकर भागना चाहा, जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया। 


मौके से पकड़े गये व्यक्ति इफ्तेखार अहमद पुत्र सिराजुद्दीन निवासी रिसालगढ़, थाना- रानीगंज, जनपद- प्रतापगढ़ द्वारा पूछताछ में बताया गया कि यह ट्रक मेरे भाई इरशाद अहमद द्वारा चोरी करके अपने साथियों के साथ लाया गया है, जिसे मैं चलाता हूं। इसी नम्बर की एक दूसरी ट्रक लाला पुत्र जगन्नाथ उर्फ मुण्डा निवासी- थरिया, थाना- रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ के घर के सामने खड़ी है, जिसे एजार व मेरे भाई इरशाद अहमद कहीं से चोरी करके लाये हैं। पकड़े जाने के डर से तथा धोखे की नीयत से दोनों गाडियों पर एक ही नम्बर प्लेट लगाकर चलाते हैं तथा इन गाड़ियों से माल ढ़ोकर अपना जीवन यापन करते हैं। 


तत्पश्चात उक्त पुलिस टीम अभियुक्त द्वारा बताये गये स्थान थरिया पहुंची तो देखा कि लाला के मकान के सामने खड़ी ट्रक पर सामने लगे नम्बर प्लेट को एक व्यक्ति खुरच रहा है, जिसे घेराबन्दी कर मौके से पकड़ लिया गया। मौके से पकड़े गये व्यक्ति शुफियान अहमद पुत्र सिरजुद्दीन निवासी- रिसालगढ़, थाना- रानीगंज, जनपद- प्रतापगढ़ द्वारा बताया गया कि यह ट्रक चोरी की है, जिसे एजार अहमद पुत्र मोहर अली निवासी- थरिया, थाना- रानीगंज, जनपद- प्रतापगढ़ चलवाते हैं। आज मुझे मेरे भाई इरशाद तथा एजार अहमद ने नम्बर प्लेट खुरचने के लिये कहा था, मै नम्बर प्लेट खुरच रहा था कि आप लोगो ने हमे पकड़ लिया। इस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0- 605/21 धारा- 41, 411, 419, 420, 467, 468, 471, 201, 120 बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।


गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताये गये तथ्यों के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों इफ्तेखार अहमद पुत्र सिराजुद्दीन निवासी- रिसालगढ़, थाना- रानीगंज, जनपद- प्रतापगढ़। शुफियान अहमद पुत्र सिरजुद्दीन निवासी- रिसालगढ़, थाना- रानीगंज, जनपद- प्रतापगढ़। प्रकाश में आये/फरार अभियुक्त इरशाद अहमद पुत्र सिराजुद्दीन निवासी- रिसालगढ़, थाना- रानीगंज, जनपद- प्रतापगढ़। एजार अहमद पुत्र मोहर अली निवासी- थरिया, थाना- रानीगंज, जनपद- प्रतापगढ़। लाला पुत्र जगन्नाथ उर्फ मुण्डा निवासी- थरिया, थाना- रानीगंज, जनपद- प्रतापगढ। बरामदगी 2 अदद 12 चक्का ट्रक जिस पर एमएच- 48- एजी- 5111 अंकित। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय मय हमराह थाना- रानीगंज, जनपद- प्रतापगढ़ रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें