Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 24 अक्तूबर 2021

प्रयागराज में वाहन चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

अपराधियों के पास से पुलिस द्वारा बरामद वाहनों को शत प्रतिशत रिलीज करने की ब्यवस्था पर अमल करना चाहिए, ताकि लाखों रूपये की गाड़ी कोतवाली और थाने में खड़े-खड़े सड़ने से बच सके 


वाहन चोरी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार...

प्रयागराज में वाहन चोरी करने वाले दो अभियुक्त शिवशंकर बिन्द पुत्र सूर्य लाल बिंद निवासी ग्राम- सतावा बीरमपुर, थाना- ऊंच, जनपद- भदोही उम्र- 22 वर्ष व धीरज कुमार यादव पुत्र हरिश्चंद्र यादव निवासी ग्राम- हरिहरपुर, थाना- ऊंच, जनपद- भदोही उम्र- 20 वर्ष को थाना करैली पुलिस व SOG नगर उत्तरी की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक- 22 अक्टूबर, 2021 को दामूपुर मोड़ के पास थाना- करैली, प्रयागराज से गिरफ्तार कर कब्जे से एक वैगन आर कार व सात  मोटरसाइकिल बरामद की गयी। ये प्रयागराज पुलिस के लिए बड़ी सफलता है। इस सफलता में उस समय चार चाँद लग जाये, जब पुलिस इसे वाहन स्वामी के हक में सशर्त रिलीज कर दे  


पुलिस द्वारा चोरी हुए वाहनों को बरामद तो किया जाता है, परन्तु वाहन स्वामियों को उसे सशर्त वापस कराने की नहीं की जाती पुलिस द्वारा कोई ब्यवस्था,नतीजन लाखों रूपये की गाड़ी कोतवाली/थानों में खड़े-खड़े सड़ जाती हैं, चोरी के अपराध में अपराधियों से जो वाहन पुलिस बरामद करें, उसे वाहन स्वामी को इस शर्त के साथ वापस  रिलीज करे कि अदालत में ट्रायल के दौरान उस वाहन को पेश करना होगा इस तरह की ब्यवस्था से वाहन स्वामी का चोरी हुआ वाहन भी मिल जायेगा और कोतवाली/थानों में खड़ी करने की समस्या से निजात भी मिल सकती है ये पहल पुलिस महकमें को करनी चाहिए और गृह विभाग उत्तर प्रदेश को एक आदेश इस सम्बन्ध में निर्गत करना चाहिए  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें