आशियाना पुलिस की गिरफ्त में आया सॉल्वर गैंग
![]() |
पुलिस की गिरफ्त में आया सॉल्वर गैंग का गिरोह... |
राजधानी लखनऊ में सॉल्वर गैंग के गिरोह का खुलासा उस समय हुआ जब आशियाना में SSC स्टेनोग्राफर स्किल की परीक्षा आयोजित हो रही थी। TCS ION डिजिटल जोन में परीक्षा आयोजित हुई थी। SSC स्टेनोग्राफर स्किल की परीक्षा थी, जिसमें सॉल्वर गैंग के 8 समेत 13 लोगों की गिरफ्तारी प्रवेश के दौरान दस्तावेजों की हेरफेर में पकड़ा गया। सॉल्वर गिरोह से पुलिस ने 14.5 हजार की नगदी समेत 3 मोबाइल भी बरामद किया है। सॉल्वर गिरोह का सरगना कोचिंग संचालक है जो प्रयागराज जिले में कोचिंग संचालित करता है। सॉल्वर गैंग लखनऊ की आशियाना पुलिस की गिरफ्त में आया है। आशियाना में आयोजित हो रही परीक्षा में सॉल्वर गिरोह पकड़ा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें