Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 20 अक्तूबर 2021

प्रतापगढ़ के थाना लालगंज में चोरी के अभियोग से सम्बन्धित छः शातिर अभियुक्त हुए गिरफ्तार

100 ग्राम पीली धातु तथा लगभग 4 किलोग्राम सफेद धातु के चोरी के विभिन्न जेवरात, टीवी, गैस सिलेण्डर, टिल्लू पम्प सहित अन्य घरेलू सामान बरामद बरामद सामान की अनुमानित कुल कीमत लगभग सात लाख रूपए है। 


 चोरी के सामन के सात छः शातिर अभियुक्त हुए गिरफ्तार...

थाना लालगंज में वादी राम कुमार गुप्ता पुत्र भागीरथी निवासी नया पुरवा चौराहा, पड़री थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ द्वारा यह सूचना दी गई कि दिनांक 07/10/2021 की रात्रि को प्रार्थी के घर में चोरों द्वारा घर के सामान टीवी, गैस सिलेण्डर, टिल्लू पम्प, नगदी, पीली तथा सफेद धातु के विभिन्न जेवरात व अन्य सामान बरतन आदि चोरी कर लिया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 658/21 धारा 457, 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। 


प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा उक्त मुकदमें से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी हेतु थाना लालगंज पुलिस को कड़े निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में कल दिनांक 19/10/2021 को थाना लालगंज पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के हुलास राय पुरवा से वर्मानगर जाने वाले मार्ग पर नहर के पास से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 6 अभियुक्तों को चोरी के माल (बंटवारे हेतु ले जाते समय) के साथ गिरफ्तार किया गया।


गिरफ्तार अभियुक्त, राम आसरे कोरी पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी हुलास का पुरवा, गौखाड़ी थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़। राम प्रकाश वर्मा पुत्र राम फेर वर्मा निवासी हुलास का पुरवा, गौखाड़ी थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़। लाला उर्फ राम मुकुन्द पुत्र नन्हकू निवासी हुलास का पुरवा, गौखाड़ी थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़। केशव प्रसाद गिरी पुत्र राम अंजोर गिरी निवासी गोसाईं का पुरवा, गौखाड़ी थाना लालगंज प्रतापगढ़। विपिन कुमार गिरी पुत्र केशव प्रसाद गिरी निवासी गोसाईं का पुरवा, गौखाड़ी थाना लालगंज प्रतापगढ़। राम बहादुर सरोज पुत्र रामराज निवासी मन्ना का पुरवा, सराय भागवानी थाना लालगंज प्रतापगढ़ हैं।


पकड़े गए अभियुक्तों के पास से बरामदगी का सामान 100 ग्राम पीली धातु के विभिन्न जेवरात, 4 किलोग्राम सफेद धातु के विभिन्न जेवरात, एक अदद टीवी फिलिप्स कम्पनी की, एक अदद गैस सिलेण्डर, एक अदद टिल्लू पम्प, एक अदद परात, पूछताछ का विवरण पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उपरोक्त चोरी की घटना इनके द्वारा कारित की गई थी। चोरी के सामानों में से कुछ सामान इनके द्वारा कम दामों में इधर-उधर बेंच दिया गया है तथा बिक्री से मिले पैसे खर्च हो गये हैं। पैसे खर्च हो जाने पर इनके द्वारा सामान का बटवारा करने व बेचे जाने की योजना बनाई जा रही थी, कि उक्त पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक अखिलेश प्रसाद मय हमराह थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें