Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 25 अक्तूबर 2021

बड़ी विसंगतियों के बीच प्रतापगढ़ जनपद में डॉ. सोनेलाल पटेल स्वशाषी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का हुआ उद्घाटन

प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेज का किया गया, उद्घाटन 


उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और साथ में ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप "मोती सिंह" प्रतापगढ़ के सांसद संगम लाल गुप्ता, कौशाम्बी सांसद विनोद सोनकर, सदर विधायक राजकुमार पाल, रानीगंज विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा रहे, मौजूद 



स्वशाषी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का उद्घाटन अवसर पर उपस्थित गणमान्य लोग...


सूबे में विधानसभा चुनाव-2022 के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यानाथ ने प्रतापगढ़ में निर्मित राज्य मेडिकल कॉलेज का वर्चुअल उद्घाटन किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्व. डॉक्टर सोनेलाल पटेल के नाम से बहुत विरोध के बाद भी उन्हीं के नाम से स्वशाषी मेडिकल कॉलेज का कर दिया। वर्चुअल उद्घाटन में पीएम और सीएम ने मेडिकल कॉलेज की टीम और जनता को किया संबोधित भी किया पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सेवा भाव से मेडिकल कालेज के स्टाफ जनता की सेवा करेंपीएम मोदी ने अपने संबोधन में यह भी कहा कि जनता के बेहतर इलाज का विकल्प बनाने के उद्देश्य से ही जनपद में मेडिकल कॉलेज बनाया गया 


 डॉ. सोनेलाल पटेल के नाम से ही हुआ स्वशाषी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का उद्घाटन...

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लगभग हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने की योजना है हर जिले में मेडिकल कॉलेज जाने से लोगों को सफल इलाज पाने में सुविधा होगी। वर्चुअल उद्घाटन में जिले के मेडिकल कॉलेज की स्थापना होने से लोगों की उम्मीदें बढ़ी हैं प्रतापगढ़ का स्वशासी डॉ. सोनेलाल पटेल मेडिकल कॉलेज पूरे केशवराय में स्थित है। एक जगह सम्पूर्ण जमीन न मिल पाने से प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज दो भागों में बन रहा है। पूरे केशवराय में राजकीय मेडिकल कॉलेज की जो विंग बनकर तैयार हुई है, उसमें मेडिकल के प्राचार्य और प्रोफेसर के रहने और मेडिकल कालेज में शिक्षा ग्रहण करने हेतु छात्र और छात्राएं के पढ़ने की ब्यवस्था की गई है जिसका वर्चुअल लोकार्पण सिद्धार्थ नगर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किया  


सिद्धार्थ नगर से मेडिकल कालेज का वर्चुअल लोकार्पण करते पीएम मोदी...

हालाँकि प्रतापगढ़ में बने स्वशाषी राजकीय मेडिकल कालेज के नाम पर प्रतापगढ़ के लोगों ने जमकर विरोध किया था परन्तु मोदी और योगी सरकार अपने मद में चूर रही और वोटबैंक को ध्यान में रखते हुए अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्षा अनुप्रिया पटेल और कमेरा समाज को खुश करने के उद्देश्य से बड़े विरोध के बाद भी अपना दल संस्थापक स्व. डॉ सोने लाल पटेल के नाम से प्रतापगढ़ के स्वशाषी राजकीय मेडिकल कालेज का वर्चुअल लोकार्पण पीएम मोदी ने कर डाला लोकार्पण के कार्यक्रम में दिल्ली से आए इंजीनियरों के द्वारा बड़े साइज की एलईडी टीवी भी फिट की गई थी। जिस पर लोकार्पण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संबोधन भी प्रसारित किया गया। स्व. डॉक्टर सोनेलाल पटेल स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज का  लोकार्पण के लिए गुलाब व गेंदों के फूलों से कॉलेज का मुख्य गेट, प्रशासनिक भवन प्रयोगशाला व सभागार की सजावट कराई गई

प्रतापगढ़ के मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के लिए योगी सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना को प्रतापगढ़ मुख्य अतिथि के रूप में भेजा गया था प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना के द्वारा फीता काटकर मेडिकल कालेज का उद्घाटन किया गया। पूरे कार्यक्रम में अब्यवस्था का आलम देखने को मिला।किसी को सही ढंग से आमंत्रित भी नहीं किया गया था। प्राचार्य कार्यक्रम में प्रोटोकाल का भी ध्यान नहीं रखा गया। जनपद स्तरीय अधिकारी प्रोटोकाल के तहत मेडिकल कालेज उद्घाटन स्थल पर स्वतः पहुँचे थेउद्घाटन अवसर पर ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती), सांसद संगम लाल गुप्ता, सदर विधायक राजकुमार पाल, रानीगंज विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा, नगरपालिका अध्यक्ष प्रेम लता सिंह, पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह, भाजपा नेता के के सिंह, ओम प्रकाश त्रिपाठी, राजा अनिल प्रताप सिंह मौजूद रहे। प्रशासनिक अधिकारियों में मंडलायुक्त प्रयागराज मंडल, प्रयागराज, जिलाधिकारी डॉ नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल सहित तमाम अधिकारी एवं जिले के सामान्य लोग मौजूद रहे  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें