जनपद प्रतापगढ़ के थाना कोतवाली नगर के शहर क्षेत्र में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक भरत मिलाप मेला दिनांक- 17 और 18 के अवसर पर शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराये जाने हेतु सभी प्रकार के वाहनो का रूट डायवर्जन (मार्ग परिवर्तन) निम्न प्रकार से किया जायेगा
![]() |
वाहनो का रूट डायवर्जन मार्ग परिवर्तन निम्न प्रकार से किया जायेगा... |
जनपद प्रयागराज से जनपद सुल्तानपुर की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों का रूट परिवर्तन करके भूपियामऊ चौराहा से रानीगंज, जामताली, पट्टी, मदाफरपुर, कोहड़ौर होते हुए जाएंगे। जनपद सुल्तानपुर से प्रतापगढ़ होकर जनपद प्रयागराज को जाने वाले सभी प्रकार के वाहनों को कोहड़ौर बाजार से मदाफरपुर, पट्टी, जामताली, रानीगंज, भूपियामऊ होते हुए प्रयागराज की तरफ जाएंगे। जनपद रायबरेली/लालगंज की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को सुखपाल नगर तिराहा से कटरा चौराहा होते हुए सीधा भूपियामऊ चौराहा से प्रयागराज व रानीगंज की तरफ मोड़ दिया जाएगा। जनपद जौनपुर से रानीगंज मार्ग से आने वाले वाहन भूपियामऊ चौराहा से कटरा होते हुए सुखपाल नगर तिराहा होते हुए, लालगंज होते हुए जनपद रायबरेली की तरफ चले जाएंगे। अमेठी और अंतु की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहन चिलबिला क्रॉसिंग से कोहड़ौर, सुल्तानपुर और पट्टी की तरफ मोड़ा जाएगा। वहाँ से डायवर्जन रूट पर यातायात बहाल रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें