Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2021

LAC पर सैनिकों और हथियारों का जमावड़ा कर रहा है चीन, इंडिया ने कहा-हम भी तैयार हैं

चीन पर एतबार करना भारत की सबसे बड़ी भूल 


भारतीय सेना भी हुई अलर्ट मोड में...

चीन भारत को घेरने की रणनीति पर तेजी से आगे बढ़ रहा है, LAC पर चीनी सैनिकों की तैनाती के साथ साथ हथियारों का जखीरा भी जमा कर रहा है POK के स्कर्दू एयरबेस पर पाकिस्तान और चीन फाईटर जेट JF 17 की बड़े पैमानें पर तैनाती की कर दी है भारतीय सेना भी अलर्ट मोड में है चीन की किसी भी नापाक हरकत का जवाब देने के लिए सेना पूरी तरह से तैयार है अपनी नियमित ब्रीफिंग के दौरान भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को इस पर जानकारी दी अरिंदम बगाची ने कहा कि चीन उकसाने वाली हरकते करने से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पर स्थिति को तनाव पूर्ण बनाए हुए है भारत भी चीन की हरकतों पर पैनी नजर बनाए हुए है और देश की सुरक्षा के लिए तैयारी पूरी की गई है भारतीय सेना प्रमुख एम एन नरवने आज से दो दिन के LAC दौरे पर हैं अपने दौरें पर सेना प्रमुख वहाँ तैनात सैन्य जवानों का मनोबल बढ़ाने की साथ वर्तमान हालातों का जायजा लेंगे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें