चीन पर एतबार करना भारत की सबसे बड़ी भूल
भारतीय सेना भी हुई अलर्ट मोड में...
चीन भारत को घेरने की रणनीति पर तेजी से आगे बढ़ रहा है, LAC पर चीनी सैनिकों की तैनाती के साथ साथ हथियारों का जखीरा भी जमा कर रहा है। POK के स्कर्दू एयरबेस पर पाकिस्तान और चीन फाईटर जेट JF 17 की बड़े पैमानें पर तैनाती की कर दी है। भारतीय सेना भी अलर्ट मोड में है। चीन की किसी भी नापाक हरकत का जवाब देने के लिए सेना पूरी तरह से तैयार है। अपनी नियमित ब्रीफिंग के दौरान भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को इस पर जानकारी दी। अरिंदम बगाची ने कहा कि चीन उकसाने वाली हरकते करने से बाज नहीं आ रहा है। सीमा पर स्थिति को तनाव पूर्ण बनाए हुए है। भारत भी चीन की हरकतों पर पैनी नजर बनाए हुए है और देश की सुरक्षा के लिए तैयारी पूरी की गई है। भारतीय सेना प्रमुख एम एन नरवने आज से दो दिन के LAC दौरे पर हैं। अपने दौरें पर सेना प्रमुख वहाँ तैनात सैन्य जवानों का मनोबल बढ़ाने की साथ वर्तमान हालातों का जायजा लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें