Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 30 सितंबर 2021

प्रतापगढ़ सांसद पहले मारखाकर जिले की इज्जत दाँव पर लगाई, अब मोदी को मुख्यमंत्री और योगी को प्रधानमंत्री बताकर अपनी काबिलियत पर ही उठवाया सवाल

भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता का बड़ा आरोप,रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र के साथ अभी तक किया गया है,छलावा 


कांग्रेस के अभेद दुर्ग रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र के सांगीपुर ब्लॉक परिसर के सभागार में कथित कांग्रेस दिग्गज नेता प्रमोद कुमार और रामपुरखास की विधायक अराधना मिश्रा मोना के नेतृत्व में उनके समर्थकों द्वारा मार खाने के बाद भी प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता का नहीं भंग हुआ रामपुरखास से मोहभंग 


सांसद संगम लाल गुप्ता रामपुरखास विधानसभा में चौपाल लगाकर किये ज्ञान की बातें...

प्रतापगढ़। लोकसभा सांसद संगम लाल गुप्ता सांगीपुर ब्लॉक परिसर के सभागार में कांग्रेसियों द्वारा पीटे जाने के बाद भी काफी जोश में नजर आए, वह आज जोश में होश खो बैठे। जोशीले भाषण में विकास का बखान करते हुए प्रधानमंत्री को भाजपा का यशस्वी मुख्यमंत्री बता दिया। सांसद जी अपनी वाणी पर नियंत्रण नहीं लगा सके।सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बताया देश का यशस्वी मुख्यमंत्री। रामपुरखास विधानसभा के उदयपुर इलाके के राहाटीकर मन्दिर पर आयोजित भाजपा की जनसभा के मौके पर सांसद संगम लाल गुप्ता वहाँ एकत्र भीड़ को संबोधित कर रहे थे। अपने साथियों के नाम को देख देखकर पढ़ने के बाद सांसद सांसद संगम लाल गुप्ता गजब का ज्ञान दिया। 


प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता को नहीं पता देश का पीएम और सूबे का सीएम कौन है...???

प्रतापगढ़ की जनता को सांसद संगम लाल गुप्ता को निर्वाचित करते समय यह नहीं समझ सकी थी कि वह कम पढ़े लिखे ब्यक्ति को अपना भाग्य विधाता चुन रही है, जिसे इतना भी ज्ञान नहीं कि देश का प्रधानमंत्री कौन है ? मुख्यमंत्री देश का होता है अथवा प्रदेश का होता है ? कम पढ़े-लिखे का मतलब यह नहीं होता कि वह मूल बात को ही हवा में उड़ा दे ! इसके पहले अपना दल एस के विधायक राजकुमार "करेजा पाल" भी सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी को देश का यशस्वी पीएम बताया था सांसद संगम लाल गुप्ता की हर जगह जग हंसाई हो रही है जब सांसद संगम लाल गुप्ता मौके पर मौजूद भीड़ को जब अपना ज्ञान का पिटारा खोलकर उसका ब्याख्यान कर रहे थे तो बड़ी मुश्किल से मौजूद लोग अपनी हंसी रोक पाए थे माननीय सांसद संगम लाल गुप्ता जी अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं पहले भी एक वर्ग को वोट न देने की अपील कर चुके हैं 


सांगीपुर ब्लाक परिसर में विवाद व हाथापाई के बाद भाजपा सांसद लगातार रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क व चौपाल में शामिल हो रहे है। सांगीपुर ब्लाक के नरवल गावँ में आयोजित चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस नेता ने रामपुरखास की जनता के साथ धोखा व छलावा किये हैं। उन्होंने कहा 40 वर्षो से गुंडई के बदौलत लगातार वह रामपुर का नेतृत्व करते आ रहे है, किंतु आज तक कई गांवों में आने जाने के रास्ते तक नहीं है। विजली के अभाव में कई गावँ के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर है। शुद्ध पेय जल की व्यवस्था न होने के कारण लोग गंभीर बीमारियों का शिकार हो रहे है। रोजगार का दंश यहाँ के नौजवान झेल रहे है। उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कहा कि 40 वर्ष का समय बहुत होता है। कथित विकास पुरुष एक भी कल कारखाने नहीं लगवा पाए। अब रामपुरखास के लोग चेत गए हैं। अपने हक अधिकार को लुटने नही देंगे। इस अवसर पर छोटे सरकार, राकेश सिंह, रमेश सिंह, अभिषेक मिश्र, विवेक उपाध्याय, पंकज शुक्ल, डीपी इंसान समेत तमाम लोग मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें