विश्वकर्मा पूजा के दिन विधायक सदर प्रतापगढ़ राजकुमार पाल ने प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट प्रदान करते हुये स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनने की दी गई,प्रेरणा
![]() |
प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट प्रदान करते विधायक सदर राजकुमार पाल... |
प्रतापगढ़। विश्वकर्मा दिवस पर जनपद में आयोजित कार्यक्रम में विधायक सदर राजकुमार पाल जी द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के प्रशिक्षण प्राप्त 100 लाभार्थियों को जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्रमाण पत्र, टूलकिट एवं मुद्रा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को ऋण प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम में विधायक सदर ने प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट प्रदान करते हुये स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने इस योजना के माध्यम से गरीब परम्परागत कारीगरों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया।
![]() |
मुद्रा योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को ऋण प्रमाण पत्र वितरित किया गया... |
कार्यक्रम के अन्तर्गत मुख्यमंत्री जी द्वारा राजधानी लखनऊ में एक साथ सम्पूर्ण प्रदेश में परम्परागत कारीगरों को टूलकिट एवं मुद्रा योजना के अन्तर्गत ऋण प्रमाण पत्र प्रदान करने के शुभारम्भ का सीधा प्रसारण भी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा देखा गया। कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग दिनेश कुमार चौरसिया द्वारा प्रशिक्षणार्थियो को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से आवश्यकतानुसार बैंक के माध्यम से ऋण प्राप्त करने का सुझाव दिया गया। इस दौरान अग्रणी बैंक प्रबन्धक अनिल कुमार, उद्यमी मोहम्मद अनाम, समाजसेवी रोशन लाल ऊमरवैश्य, सहायक प्रबन्धक हरि नारायण यादव आदि मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें