Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 9 सितंबर 2021

यूपी में पांंच IAS अफसरों का तबादला, दो अधिकारियों को निर्वाचन आयोग में मिली पोस्टिंग

विधानसभा चुनाव-2022के मद्देनजर खास अधिकारियों को कार्यालय-मुख्य निर्वाचन अधिकारी,निर्वाचन आयोग  में की गई, तैनाती 


उत्तर प्रदेश में पाँच IAS के किये गए तवादले...

लखनऊ। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने पांच आईएएस अधिकारियों का निर्वाचन आयोग में स्थानांतरण किया है विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए निर्वाचन आयोग की तरफ से नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग से 2 अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारियों की तैनाती की मांग की गई थी जिसके बाद आज देर शाम नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से आईएएस अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी व प्रमोद कुमार उपाध्याय को निर्वाचन आयोग में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रूप में तैनाती प्रदान की गई है


नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, ब्रह्मदेव राम तिवारी (IAS 2006) विशेष सचिव वन को अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। प्रमोद कुमार उपाध्याय (IAS 2009) विशेष सचिव व अपर आयुक्त गन्ना को भी अपर मुख्य सचिव निर्वाचन अधिकारी बनाया गया है। वहीं कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में तैनात विशेष सचिव सुरेंद्र राम को अपर आयुक्त सहारनपुर के पद पर भेजा गया है। श्रम आयुक्त मोहम्मद मुस्तफा को प्रमुख सचिव सार्वजनिक उद्यम व कमिश्नर कानपुर राजशेखर को श्रम आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया हैवहीं सूत्रों का कहना है कि देर रात तक या आने वाले एक-दो दिनों में कई अन्य आईएएस अधिकारियों के तबादले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हो सकते हैं। 



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई जिलों के जिलाधिकारियों के कामकाज से नाखुश बताए जा रहे हैंइसके अलावा कई पीसीएस अधिकारियों को भी एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित किया जा सकता है। इसके अलावा नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की तरफ से पिछले 3 साल से एक ही जिले में तैनात अधिकारियों को हटाकर दूसरे जिलों में भेजने को लेकर भी प्रक्रिया जारी है अधिकारियों का कहना है कि विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत पिछले कई सालों से एक ही जिले में तैनात अधिकारियों को हटाए जाने को लेकर प्रक्रिया अपनाई जा रही है। अधिकारियों को सूचीबद्ध किया जा रहा है उच्च स्तर से निर्देश मिलने के बाद अधिकारियों को हटाने की कार्यवाही की जाएगी


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें