Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 22 सितंबर 2021

कैबिनेट मंत्री मोती सिंह ने प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने पर तुलसीसदन में लगायी गयी प्रदर्शनी एवं विभागीय स्टाल का किया अवलोकन

मिशन शक्ति एवं मिशन रोजगार के माध्यम से महिलाओं को मिला आर्थिक स्वावलम्बन-कैबिनेट मंत्री मोती सिंह 


दिव्यांगजनों के लिये न्याय पंचायत स्तर पर पेंशन एवं उपकरण उपलब्ध कराने हेतु कैम्प का आयोजन किया जाये-कैबिनेट मंत्री मोती सिंह 


प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रकाशित पुस्तिका को भेंट करते हुए... 

प्रतापगढ़। प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा तुलसीसदन (हादीहाल) परिसर में लगायी गयी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सरकार द्वारा किये गये कार्यो जैसे ‘‘मुक्त वैक्सीन, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज, चार लाख युवाओं को नौकरी, एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट, मिशन रोजगार, ओडीओपी सहित ‘‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास एवं इरादे नेक-काम अनेक’’ की प्रदर्शनी व अन्य विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टाल का आज ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ जी ने अवलोकन किया। तुलसीसदन परिसर में चिकित्सा विभाग, पशुपालन विभाग, प्रोबेशन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बेसिक शिक्षा विभाग, दिव्यांगजन विभाग, पंचायती राज विभाग की प्रदर्शनी लगायी गयी थी। मंत्री जी ने सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की लगायी गयी प्रदर्शनी की सराहना की। 


इस दौरान उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में विकास का कार्य कर रही है। पात्र लाभार्थियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कर रही है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ग के गरीब, असहाय व्यक्तियों की मदद की जा रही है चाहे वह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत लोगों को मुफ्त राशन हो, कोविड-19 का मुफ्त टीका व मुफ्त इलाज हो, हर बेघर को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास की सुविधा हो, वृद्धजनों, दिव्यांगजनों, विधवा एवं निराश्रित महिला को पेंशन हो, हर गांव, हर मजरे, हर घर तक बिजली की सुविधा हो, मिशन कल्याण कल्याण के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, ऋण माफी योजना हो आदि से लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति एवं मिशन रोजगार के माध्यम से महिलाओं को सम्मान, स्वाभिमान एवं आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनने में मदद मिली है।


विभागीय स्टाल का निरीक्षण करते समय यह अपेक्षा की कि दिव्यांगजनों के लिये न्याय पंचायत स्तर पर पेंशन एवं उपकरण उपलब्ध कराने हेतु कैम्प का आयोजन किया जाये ताकि दिव्यांगजनों को मुख्यालय तक आने के लिये परेशान न होने पड़े। उन्होने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्टाल का निरीक्षण करते समय उपायुक्त स्वतः रोजगार को निर्देशित किया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भिन्न-भिन्न तरह के उद्यम से जोड़ा जाये तथा उन्हें प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध करायी जाये ताकि ग्रामीण क्षेत्रों की महिलायें आत्म निर्भर बन सके और उनकी आय में वृद्धि हो सके। उन्होने स्वयं सहायता समूह के उत्पाद को बाजार में बेचने की सुविधा भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। स्वयं सहायता समूह परशुरामपुर पट्टी की महिला सदस्यों द्वारा निर्मित उत्पाद भी मंत्री जी को भेट किया गया। इस दौरान जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार द्वारा प्रदेश सरकार के साढ़े चार वर्ष पूर्ण होने पर प्रकाशित पुस्तिका ‘‘विकास की लहर हर गांव हर शहर’’ भेट की गयी।


मंत्री जी ने भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रतापगढ़ इकाई द्वारा आयोजित नवभारत मेला का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जीवन वृत्त पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। मंत्री जी ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के प्रयास की सराहना करते हुये कहा कि आज के युवाओं को प्रधानमंत्री जी के आदर्शो से प्रेरणा लेनी चाहिये। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, उपायुक्त स्वतः रोजगार नागेन्द्र प्रसाद मिश्रा, प्रभारी प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा, जिला पंचायत सदस्य पूनम इंसान सहित अंशुमान सिंह भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष, राजेश सिंह महामंत्री भाजपा, सन्तोष मिश्रा, सन्तोष दूबे, विक्रम प्रताप सिंह, सिद्धार्थ तिवारी सहित भाजपा के अन्य कार्यकर्ता व अन्य विभागों अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें