Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 12 सितंबर 2021

गुजरात में BJP ने फिर चौंकाया, पाटीदार को तो चुना, परन्तु नितिन भाई पटेल को नहीं, बल्कि भूपेंद्र पटेल को चुना गुजरात का नया मुख्यमंत्री

डिप्टी सीएम नितिन भाई पटेल के सिर पर नहीं बंध पाया गुजरात सीएम पद की ताज 


अब पहले वाली भाजपा नहीं रह गई है,जो राजनीतिक विश्लेषक भाजपा के रणनीतिकारों की रणनीति का अंदाजा पहले लगा सके, मोदी और शाह की  रणनीति को समझ पाना आसान नहीं, वो भी गुजरात के लिए 


गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल होंगे...

गुजरात को नया मुख्यमंत्री मिल गया है गांधीनगर में आज 3बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। गांधीनगर स्थित "कमलम कार्यालय" में बीजेपी के तमाम विधायक पहुंचे भाजपा के महासचिव (संगठन) बी एल संतोष और गुजरात राज्य इकाई के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने रूपाणी के इस्तीफे की घोषणा करने के तुरंत बाद पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की। काफी विचार विमर्श के बाद भाजपा शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर गुजरात में पर्यवेक्षक बनकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और नरेन्द्र सिंह तोमर रविवार को गुजरात में विधायक दल की बैठक के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के केंद्रीय पर्यवेक्षकों के तौर पर वहां पहुंचे थे। उनकी मौजूदगी में विधायकों ने भूपेन्द्र पटेल को अपना नेता माना


इस तरह गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के नाम पर विधायकों ने मुहर लगा दी भूपेन्द्र पटेल गुजरात के घटलोड़िया से विधायक हैंवर्ष-2017 के विधान सभा चुनाव में भूपेन्द्र पटेल 117000 वोट से चुनाव जीते थे,जो पूरे विधान सभा चुनाव में किसी विधायक की सबसे बड़ी जीत थी। विजय रुपाणी के मुख्यमंत्री पद से त्याग पत्र देने के बाद सियासी गलियारे में हलचल तेज हो गई थी केन्द्रीय मंत्रियों सहित गुजरात भाजपा में कई चेहरों पर मीडिया और राजनीति के जानकार कयास लगा रहे थे, परन्तु सभी के कयासो पर भाजपा ने एक बार फिर से पानी फेर दिया हैगांधीनगर स्थित "कमलम कार्यालय" में गुजरात के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल, कार्यकारी सीएम विजय रुपाणी, डिप्टी सीएम नितिन पटेल, केंद्रीय पर्यवेक्षक नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद जोशी ओर तरुण चुग भी मौजूद रहेअब गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल होंगे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें