प्रतापगढ़ में आबकारी विभाग कुम्भकर्णी नींद से जग गया है और वह शराब की दुकानों की नियमित रूप से चेकिंग अभियान करके शराब माफियाओं की नकेल कसने के लिए कस ली है,कमर
![]() |
शराब की दुकान पर सेल्समैन से पूछताछ करते आबकारी निरीक्षक आनन्द शुक्ल... |
अवैध शराब की रोकथाम, उनके अनियमित निर्माण व व्यापार के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनाँक 21.09.2021 को आबकारी आयुक्त महोदय, उत्तर प्रदेश के निर्देशन तथा जिलाधिकारी, प्रतापगढ़ व उप आबकारी आयुक्त, प्रयागराज प्रभार के कुशल मार्गदर्शन और पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, प्रतापगढ़ के नेतृत्व में जनपद के पट्टी तहसील अंतर्गत संचालित अनुज्ञापित आबकारी दुकानों का सघन व आकस्मिक निरीक्षण श्री आनन्द शुक्ला, आबकारी निरीक्षक, पट्टी द्वारा किया जा रहा है।
मदिरा की दुकानों पर संचित मदिरा का दुकान में अनुरक्षित स्टॉक/बिक्री रजिस्टर से मिलान करने के साथ-साथ बोतलों पर चस्पा क्यूआर कोड की सूक्ष्म रूप से स्कैनिंग भी की जा रही है। अद्यतन किसी भी दुकान पर अवैध/जल मिश्रित मदिरा की बिक्री नहीं होती पाई गई। दुकानों पर उपस्थित विक्रेताओं व संबंधित अनुज्ञापियों को निर्देशित किया जा रहा है कि वो दुकानों का संचालन नियमों व शर्तों के अंतर्गत ही करें। अन्यथा की दशा में नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें