Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 26 सितंबर 2021

योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में शामिल हुए 7 नए चेहरे, कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए जितिन प्रसाद भी बने कैबिनेट मंत्री


जितिन प्रसाद को कैंबिनेट मंत्री पद की शपथ ग्रहण कराती उ प्र की राज्यपाल आनंदी बेन...

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 से पहले योगी सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार का आज अंतिम विस्तार किया गया राजधानी लखनऊ में रविवार को दिन भर चली उठापटक के बाद आखिरकार शाम को तय समय पर सीएम योगी आदित्यनाथ के कैबिनेट का विस्तार हो गया राजनीतिक हलकों में जैसी चर्चा थी, ठीक वैसे ही योगी कैबिनेट में 7 नए मंत्रियों को जगह मिली इन सात नए मंत्रियों में एक कैबिनेट, बाकी 6 राज्यमंत्री बनाए गए हैं  


कौन-कौन हुआ योगी मंत्रिमंडल में शामिल...???


बड़ी जद्दोजहद के बाद योगी मंत्रिमंडल का विस्तार जैसे कि पहले से चर्चा थी, ठीक वैसे ही हुआ कैबिनेट मंत्री के रूप में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए जितिन प्रसाद को शामिल किया गया राजभवन में आयोजित शपथ विधि समारोह के दौरान उन्हें मंत्री पद की शपथ भी दिलाई गई जितिन प्रसाद के अलावा शामिल 6 मंत्रियों में एक महिला को भी जगह दी गई है संगीता बलवंत बिंद को मंत्रिमंडल में राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है  इसी तरह बाकी 5 विधायकों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया इन 5 राज्य मंत्रियों में दिनेश खटीक, संजय गौड़, धर्मवीर प्रजापति, छत्रपाल गंगवार और पलटू राम को शामिल किया गया है योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट विस्तार के जरिए प्रदेश के ब्राह्मण, ओबीसी, दलित समुदाय से चेहरों को शामिल किया गया है मंत्रिमंडल विस्तार के जरिए सीएम योगी विधानसभा चुनाव से पहले नई सोशल इंजीनियरिंग की इबारत लिखने की कोशिश करेंगे  

क्या कहती है भाजपा शीर्ष नेतृत्व की सोशल इंजीनियरिंग

बता दें जितिन प्रसाद बीजेपी में कांग्रेस छोड़कर आए थे। शाहजहांपुर से विधायक जितिन प्रसाद मजबूत पारिवारिक पृष्ठभूमि से आते हैं सूबे में उनकी पकड़ तगड़ी मानी जाती है खास तौर से ब्राह्मण समुदाय में प्रसाद की गहरी पैठ है  इसी तरह बरेली के बहेड़ी विधासभा सीट से विधायक बने क्षत्रपाल गंगवार को जगह दी गई है माना जा रहा है कि केंद्र सरकार में जिस तरह संतोष गंगवार की पकड़ गंगवार समुदाय के बीच में है उसी तरह की पकड़ क्षेत्रपाल गंगाव की मानी जाती है बरेली और आस पास के इलाकों में गंगवार समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं  

महिला विधायक बनी मंत्री

वर्ष- 2017 के चुनाव में पहली बार चुनाव जीतनेवाली बलरामपुर के सदर सीट से विधायक पलटू राम को भी मंत्रिमंडल में जगह दी गई है इसी तरह महिला विधायक और पेशे से अध्यापक संगीता बिंद की पकड़ पिछड़ी जातियों में मजबूत बताई जाती है वे गाजीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं यही नहीं संगीता सामाजिक और साहित्यिक क्षेत्र में भी काफी सक्रिय मानी जाती हैं  

पिछड़े समुदाय के बड़े चेहरे

इसी तरह सोनभद्र की ओबरा सीट से पहली बार विधायक बननेवाले संजय गौड़ को भी योगी कैबिनेट में जगह मिली है गौड़ दलित समुदाय का प्रतिनिधित्व करते हैं हस्तिनापुर सीट से विधायक दिनेश खटीक भी पिछड़ी जाति के बड़े नेता के तौर पर उभरे हैं और जातिगत पकड़ तगड़ी मानी जाती है पिछड़ी जाति के नेताओं में एक और बड़े चेहरे को जगह मिली है वह है, हाथरस सूबे से आनेवाले धर्मवीर प्रजापति को, प्रजापति बीजेपी पिछड़ा वर्ग सेल के अध्यक्ष भी रह चुके हैं  

जितिन प्रसाद के अलावा जिन लोगों को शपथ दिलाई गई है, वे हैं-छत्रपाल गंगवार, पलटू राम, संगीता बलवंत, संजीव कुमार, दिनेश खटीक और धर्मवीर सिंह बाकी सभी मंत्रियों को राज्य मंत्रियों के रूप में शपथ दिलाई गई है यूपी मंत्रिमंडल विस्तार में जो मंत्री शपथ लिए, उनमें ये नाम शामिल हैं  

(1) जितिन प्रसाद (शहाजहांपुर) - (ब्राह्मण - सवर्ण)

(2) संगीता बलवंत बिंद (ग़ाज़ीपुर) - (मल्लाह ओबीसी)

(3) धर्मवीर प्रजापति (आगरा) - (कुम्हार - ओबीसी) 

(4) पलटूराम (बलरामपुर) - (अनुसूचित जाति) 

(5) छत्रपाल गंगवार (बरेली) - (कुर्मी - ओबीसी)

(6) दिनेश खटिक (मेरठ) - (दलित - एससी)

(7) संजय गौड़ (सोनभद्र) - (अनुसूचित जनजाति/एसटी)


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें