Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 25 अगस्त 2021

अपमिश्रित देशी शराब बनाकर बेचने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार, 20 लीटर अपमिश्रित शराब, 50 लीटर शराब बनाने का केमिकल व भारी मात्रा में शीशी, ढक्कन, रैपर आदि बरामद

प्रतापगढ़ एसपी सतपाल अंतिल के नेतृत्व में सांगीपुर पुलिस को मिली कामयाबी, अपमिश्रित देशी शराब बनाकर बेचने वाला शराब माफिया रण बहादुर सिंह उर्फ राणा सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार 


पुलिस हिरासत में शराब माफिया रण बहादुर सिंह उर्फ राणा सिंह...


जनपद प्रतापगढ़ के थाना सांगीपुर से उप निरीक्षक अश्विनी कुमार मय हमराह द्वारा कल दिनांक 24.08.2021 की रात्रि में मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम पचखरा के एक अर्धनिर्मित मकान से अपमिश्रित शराब बनाकर उस पर विभिन्न कम्पनी के देशी शराब के रैपर लगाकर बेचने वाले 01 अभियुक्त रण बहादुर सिंह उर्फ राणा को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैं केमिकल का प्रयोग कर अपमिश्रित शराब बनाकर उस पर विभिन्न कम्पनी के रैपर लगाकर बेचता हूं, जिससे मुझे काफी अच्छी आमदनी हो जाती है। मौके से 20 लीटर अपमिश्रित शराब, 50 लीटर शराब बनाने का केमिकल व भारी मात्रा में शीशी, ढक्कन, रैपर आदि बरामद किया गया। मु0अ0सं0 196/2021 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 272, 273 भादंवि व धारा 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत सांगीपुर पुलिस ने कार्यवाही की है।  


प्रतापगढ़ में करोड़ों रूपये की शराब की अबैध फैक्ट्री पकड़ने के बाद भी शारब की तस्करी का कार्य बंद नहीं हुआ और न ही शारब माफियाओं में विशेष सुधार हुआ है। कहीं न कहीं शराब माफियाओं के द्वारा संचालित शराब की तस्करी के लिए हो रहे कार्य पर पुलिस की छापेमारी की कार्यवाही प्रकाश में आती रहती है। ताजा मामला सांगीपुर थाना इलाके के पचखरा का है। सांगीपुर कोतवाल तुषार दत्त त्यागी की टीम ने छापामारी कर शारब माफिया  रण बहादुर सिंह उर्फ राणा के ठिकाने पर माल की बरामदगी की है शराब माफिया के यहाँ छापेमारी के लिए सांगीपुर थाना की पुलिस टीम में उप निरीक्षक अश्विनी कुमार पटेल, उप निरीक्षक राज नारायण यादव, उप निरीक्षक अरविन्द कुमार उपाध्याय, उप निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल इन्द्रदेव यादव व आरक्षी इमरान, विवेक यादव, शिवशंकर यादव, योगेन्द्र यादव, राहुल यादव, राम निवास यादव, महिला कांस्टेबल अमृता सिंह, गायत्री पाण्डेय, आरती यादव, वंदना कुमारी थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ रहे।  


थाना कुण्डा में भी 40 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02अभियुक्त गिरफ्तार...


प्रतापगढ़ जनपद के थाना- कुण्डा से उप निरीक्षक शिव प्रसाद रावत मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के  हरनामगंज रेलवे स्टेशन क्रासिंग के पास से 02 व्यक्तियों 01. दिनेश कुमार पुत्र कड़ेदीन निवासी- गोतनी, थाना- मानिकपुर जनपद- प्रतापगढ़ 02- नान भईया पुत्र मोतीलाल निवासी- टिकरू, थाना- हथिगवां जनपद- प्रतापगढ़ को 20-20 लीटर की पिपिया में अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 292/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। कुंडा में करोड़ों रुपये की अबैध फैक्ट्री के पकड़े जाने के बाद पुलिस और शराब माफियाओं के गठजोड़ का खुलासा हुआ तो अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ और कोतवाल तक निलंबित किये गए थे। मामला में पुलिस की बहुत किरकिरी हुई, फिर भी शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस कोई कठोर कार्रवाई अभी तक नहीं कर पा रही है।   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें