Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 15 अगस्त 2021

बदमाशों की गोली से घायल PRD जवान पवन तिवारी के इलाज के लिए तीन लाख, पंद्रह हजार रूपये की मदद कर प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक ने मानवीय मूल्यों एवं आदर्शों को जीवित कर दिया

घायल पीआरडी जवान पवन तिवारी के घर सड़ारी पहुंचे पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल बोले इलाज में नहीं आने दूंगा कोई कमी,चाहे पचास लाख क्यों न हो जाए खर्च...!!!


पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल की सराहनीय पहल पर गोली लगने के बाद जीवन मौत से जूझ रहे पीआरडी जवान पवन तिवारी के इलाज हेतु पुलिसकर्मियों ने एकत्र की तीन लाख,पंद्रह हजार की धनराशि...!!!


PRDजवान पवन तिवारी के परिजनों को आर्थिक सहयोग देते SPप्रतापगढ़ सतपाल अंतिल...

एसपी सतपाल अंतिल (Satpal Antil) ने अपनी कार्यशैली से सभी का दिल जीत लिया है। 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने जो कार्य किया वह प्रतापगढ़ पुलिस के इतिहास में दर्ज रहेगा। स्वतंत्रता दिवस पर एसपी प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल (Satpal Antil) खुद धनराशि लेकर पीआरडी जवान पवन तिवारी के घर पहुंचे और परिजनों को इलाज के लिए 3.15 लाख रुपये नगद धनराशि देकर मानवीय संवेदनाओं को जिन्दा रखने की पेश की मिशाल घटना के दिन भी SP ने 35 हजार रुपये की आर्थिक मदद पवन तिवारी के परिवार को की थी। फिलहाल सरकार को अपने नियमों में संसोधन करते हुए ऐसे मामलों में मुख्यमंत्री राहत कोष से मरने के बाद 50 लाख रुपये तक दिए जाने की ब्यवस्था है वह जीवित रहते हुए इलाज के लिए दिए जाने की पहल करनी चाहिए ताकि ड्यूटी के दौरान आंतरिक सुरक्षा के लिए जवानों की जन बचाई जा सके...!!!


पीआरडी जवान पवन तिवारी के गाँव सड़ारी पहुँचे एसपी प्रतापगढ़... 


प्रतापगढ़। प्रयागराज के निजी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा पीआरडी जवान पवन तिवारी को प्रतापगढ़ मेडिकल कालेज से एसआरएन प्रयागराज रेफर किया गया था, परन्तु वहाँ उसका इलाज ठीक ढंग से नहीं हो पा रहा थाएसआरएन प्रयागराज से पवन तिवारी को लखनऊ रेफर किया गया, परन्तु परिजन उसे प्रयागराज में आनन्द हॉस्पिटल में भर्ती कर उसका इलाज कराना शुरू किये। पीआरडी जवान पवन तिवारी आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर है। इलाज में परिजनों को घोर आर्थिक संकट का सामना कर पड़ रहा है


पीआरडी जवान पवन तिवारी के घर पहुँचे पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल...


पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल से पवन तिवारी के परिजनों ने इलाज हेतु आर्थिक सहायता करने की गुहार लगाई थीआर्थिक स्थिति खराब होने के चलते इलाज कराने में समस्या आ रही थी। एसपी प्रतापगढ़ ने मामले को गंभीरता से लिया और विभाग में सभी के सहयोग से पवन तिवारी के इलाज के लिए तीन लाख, 15 हजार रूपये की धनराशि एकत्र कराई और उस धनराशि को वह स्वयं पवन तिवारी के घर पहुँच कर स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पवन तिवारी के परिजनों को सौंप कर पुलिस अधीक्षक पद की गरिमा बढ़ाई और मानवता के जीवंत उदाहरण बने


कंधई थाना क्षेत्र के कादीपुर पुल पर ड्यूटी के दौरान 22 जुलाई, 2021 को बदमाशों ने पीआरडी जवान पवन तिवारी को गोली मार दी थी। वाहन चेकिंग के दौरान पीआरडी जवान पवन तिवारी को अज्ञात बदमाश गोली मारकर फरार हो गए थे पवन तिवारी सड़ारी खजुरनी के निवासी हैं। वर्तमान में पवन तिवारी का इलाज प्रयागराज स्थित आनन्द हास्पिटल में चल रहा है। पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने कहा कि पुलिस कर्मी की तरह PRD के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था के अभिन्न अंग हैं। PRD के जवान भी नागरिकों में सुरक्षा का भाव बनाये रखने के लिए निरन्तर सेवाएं दे रहे हैं। भविष्य में भी पुलिस परिवार की तरफ से पवन तिवारी को हर सम्भव सहायता दी जाएगी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेंद्र द्विवेदी अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र, क्षेत्राधिकारी नगर अभय पांडेय,थानाध्यक्ष कंधई नीरज वालिया मौजूद रहे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें