Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

यूपी में नागरिकों के साथ अमर्यादित व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी दंडित होंगे- मुकुल गोयल, डीजीपी, उत्तर प्रदेश

पुलिस महानिदेशक, मुकुल गोयल ने पुलिस अफसरों को पढ़ाया मर्यादा का पाठ...!!!


UPडीजीपी मुकुल गोयल...

लखनऊ। डीजीपी मुकुल गोयल ने शुक्रवार 30 जुलाई, 2021 को स्पष्ट निर्देश जारी किया। यूपी में अब नागरिकों के साथ अमर्यादित व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी दंडित होंगे। बता दें पिछले दिनों पुलिसकर्मियों द्वारा पीड़ित से बदसलूकी करने की कई घटनाएं सामने आई हैं। 


चंदौली में तो दो पुलिस अधिकारी ही आपस में टकरा गए। अधीनस्थों के ऐसे आचरण पर डीजीपी मुकुल गोयल ने कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने आम लोगों से पुलिसकर्मियों की बदसलूकी के मामलों पर लगाम कसे जाने के निर्देश दिए हैं। यह भी कहा है कि उन्हें शालीनता सिखाई जाए। डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को शालीनता व मर्यादित व्यवहार का प्रशिक्षण दिलाए जाने का निर्देश दिया है।


उत्तर प्रदेश के डीजीपी का निर्देश...

➤ वरिष्ठ अधिकारी अधीनस्थ कर्मियों को अच्छे व्यवहार का प्रशिक्षण दिलाएं। 

 नागरिको के साथ पुलिस के अच्छे व्यवहार से जुड़े विषयों पर व्याख्यान कराए जाएं।

➤ हर जिले में मर्यादित आचरण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कराया जाए। 

➤ प्रशिक्षण के लिए विषय विशेषज्ञों की भी मदद ली जाए।

➤ एडीजी जोन तथा आईजी व डीआइजी रेंज इन प्रयासों की समीक्षा करें। 

➤ थानों पर लोगों के अपेक्षित मर्यादित व शिष्ट व्यवहार बनाए रखने के लिए संबंधित निर्देशों के बोर्ड भी लगाए जाएं। 

➤ दुर्ब्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है। उन्होंने कहा, यह गंभीर विषय बन रहा है, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें