Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 30 जुलाई 2021

प्रतापगढ़ में 22 उप निरीक्षकों का थोक रेट में तवादला करके पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल कायम करना चाहते हैं, कानून का राज

पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़, सतपाल अंतिल का अपराध नियंत्रण के लिए नया दांव कितना कारगर साबित होता है, यह तो आने वाला समय ही तय करेगा...!!!


सतपाल अंतिल, पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़...

प्रतापगढ़। अपराध पर अंकुश लगाने के लिए हर पुलिस अधीक्षक अपने-अपने तरीके अख्तियार करता है। कोई थानेदार और कोतवाल बदलता है तो कोई उप निरीक्षकों के तवादले करके अपराध को नियंत्रण में करने का प्रयास करता है। ऐसे भी पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ आये जो सिपाहियों का ही तवादला कर डाले, परन्तु कामयाबी उन्हें भी नहीं मिली। प्रतापगढ़ में ऐसे भी कप्तान आये जिन्होंने पूरा थाना ही लाइन हाजिर कर डाला था, फिर भी उस थाने में अपराध घटा नहीं    


इसी तरह बसपा कार्यकाल में मुख्यमंत्री मायावती को ADG कानून-ब्यवस्था बृजलाल और गृह विभाग (गोपन) के कुछ अधिकारियों का तर्क था कि पड़ोसी गृह जनपद में तैनात सिपाही ड्यूटी के दौरान बिना सूचना अपने घर चले जाते हैं और क्षेत्र में जब अपराध होता है तो भागकर पहुँचते हैं, जिससे अपराध पर नियंत्रण करना मुश्किल होता है इसी लिहाज से पड़ोसी जनपदों के सिपाहियों का लगभग 50 हजार तवादला हुआ था, फिर भी अपराध नियंत्रण में नहीं आ सका था इससे साबित होता है कि पुलिस विभाग में भी वह कहावत चरितार्थ होती है कि बांधें बनिया बाजार नहीं लगती 


पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल (Satpal Antil) ने प्रतापगढ़ में लंबे समय से जमे उपनिरीक्षकों का तबादला किया है। उन्होंने 29 जुलाई, 2021 की देर रात 22 उप निरीक्षकों के तबादलों की सूची जारी की। इसकी भनक तक पुलिस विभाग में अधीनस्थों को नहीं हो सकी। इस संचार युग में पुलिस में सिपाही, दरोगा और कोतवाल कहीं भी रहे, परन्तु जिनके जिससे सम्बन्ध बन जाते हैं, वह उसकी मदद वहीं रहकर करता है। चाहे वह मोस्ट वांटेड अपराधी ही क्यों न हो ? अपराधियों से पुलिस के सम्बन्ध और अति नजदीकियां ही अपराध पर नियंत्रण न कर पाने की बड़ी वजह होती है


जिन उप निरीक्षकों के तवादले हुए उनकी स्थानान्तरण सूची... 


➤ भृगुनाथ मिश्र, पुलिस लाइन से थाना कोतवाली नगर।

➤ धर्मेन्द्र सिंह, थाना पट्टी से चौकी प्रभारी भंगवा, थाना कोतवाली नगर।

➤ निकेत भारद्वाज, चौकी प्रभारी गड़वारा, थाना अंतू से चौकी प्रभारी दिलीपपुर, थाना कंधई।

➤ अनिल कुमार पाण्डेय, चौकी प्रभारी शनिदेव, थाना मांधाता से चौकी प्रभारी गड़वारा, थाना अंतू।

➤ राजीव कुमार थाना बाघराय से चौकी प्रभारी डेरवा, थाना जेठवारा।

➤ सालिक प्रसाद पाठक थाना मांधाता से चौकी प्रभारी शनिदेव, थाना मांधाता।

➤ संतोष कुमार मिश्र क्राइम ब्रांच से थाना लालगंज।

➤ उदय प्रताप सिंह थाना महेशगंज से चौकी प्रभारी लीलापुर, थाना लालगंज।

➤ देवी दयाल कश्यप चौकी प्रभारी डेरवा, थाना जेठवारा से चौकी प्रभारी कमौरा, थाना लालगंज।

➤ अजय पाल सिंह, थाना जेठवारा से थाना जेठवारा।

➤ रणविजय सिंह, थाना अंतू से अस्थाई चौकी मदाफरपुर, थाना कोहडौर।

➤ हरी मोहन, पुलिस लाइन से थाना बाघराय।

➤ दीपक कुमार यादव, पुलिस लाइन से थाना महेशगंज।

➤ धनन्जय राय, पुलिस लाइन से थाना बाघराय।

➤ आलोक कुमार सिंह, पुलिस लाइन से थाना हथिगवां।

➤ योगेन्द्र सिंह, पुलिस लाइन से थाना मानिकपुर।

➤ ज्ञानेन्द्र कुमार, पुलिस लाइन से थाना हथिगवां।

➤ दिनेश चन्द्र तिवारी, पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी, जिला अस्पताल, थाना कोतवाली नगर।

➤ राजेश कुमार यादव, पुलिस लाइन से थाना रानीगंज।

➤ अरूण कुमार सिंह, चौकी प्रभारी जेल, थाना कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी लवाना, थाना नवाबगंज।

➤ सचिन कुमार पटेल, थाना कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी जेल, थाना कोतवाली नगर।

➤ ऐहसानुल हक चौकी प्रभारी लवाना, थाना नवाबंगज से अस्थाई चौकी किठावार, थाना अंतू।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें