जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव की तिथियां घोषित...!!!
![]() |
पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी... |
उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव न न करते योगी सरकार और राज्य निर्वाचन आयोग ने करा डाला। अब बारी आई जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद के चुनाव की जिसमें बाहुबल और धनबल के सहारे दोनों पदों पर कब्जा किया जाता है। इसमें सबसे अधिक सत्ताधारी दल के नेता ही शासन सत्ता के प्रभाव में अपने परिवार अथवा अपने विश्वासपात्र के ऊपर दांव लगाकर जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद पर कब्जा करके पांच साल मलाई काटने की ब्यवस्था करने में पीछे नहीं रहते।
सूबे के विधायक/मंत्री से लेकर सांसद भी जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद पर कब्जा करने की अपनी प्रबल रखते हैं। चूँकि जितना धन विधायक और सांसद में कमा लेते हैं उतना धन जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर आसीन होने के बाद पांच साल करोड़ों रूपये के बजट में 50 फीसदी कमीशनखोरी करके मालामाल हो जाते हैं। अब बारी है, उस जिला पंचायत अध्यक्ष और क्षेत्र पंचायत प्रमुख के चुनाव की जिसके लिए आज पंचायती राज विभाग बे अधिसूचना जारी कर चुनाव कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग को भेज दिया है। अब सूबे में राजनीतिक माहौल में अधिक गर्माहट रहेगी। जोड़-तोड़ की राजनीति और खरीद फरोख्त का खेल करके इस चुनाव में जो बाजी मार ले जाए वही इस कुरुक्षेत्र का सिकंदर होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें