Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 7 जून 2021

बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, अब घर बैठे WhatsApp पर पाएं बिल, कनेक्शन सहित शिकायत की जानकारी

UPPCL की इस नई सुविधा के जरिए उपभोक्ताओं के आसानी से हो पाएंगे,ये 5काम...

1. बिजली का बिल

2. नया कनेक्शन

3. खराब मीटर

4. बिल संशोधन

5. बिजली सप्लाई में व्यवधान की शिकायत

UPPCL की नई पहल अब घर बैठे WhatsAppपर पाएं बिल...

उत्तर प्रदेश भी बढ़ती टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ता जा रहा है। ऐसे में यूपी के बिजली कंज्यूमर्स के लिए एक अच्छी खबर है। अब उपभोक्ताओं को बिजली का बिल उनके व्हॉट्सएप पर ही मिल जाया करेगा। इसके लिए UPPCL ने व्हॉट्सएप बिजनेस सर्विस शुरू की है सबसे पहले यह सुविधा उन्हें मिलेगी जिनके पास स्मार्टफोन है। इसके बाद सामान्य मीटर वालों को भी इसका लाभ मिलेगा। इस सेवा का लाभ पाने के लिए आपको बस आधिकारिक व्हॉट्सएप नंबर पर अपने बिल के 10 अंक का अकाउंट आईडी बिजली विभाग के नंबर पर भेजना होगा ये हैं वह व्हॉट्सएप नंबर-

पूर्वांचल के लिए- 8010968292

मध्यांचल के लिए- 8010924203

पश्चिमांचल के लिए- 7859804803

दक्षिणांचल के लिए- 8010957826

UPPCL की इस नई व्हॉट्सएप बिजनेस सर्विस का मैसेज प्रदेश के 1.40 लाख रजिस्टर्ड नंबर पर भेजा जा रहा हैमैसेज में अपील की गई है कि इस नंबर से जुड़ें अब इस नंबर के जरिए बिजली से जुड़ी शिकायतें कर पाएंगे और उनका समाधान भी जल्द ही निकाला जाएगा  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें