Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 29 जून 2021

भाजपा से दूसरी उम्मीदवार पूनम इंसान ने अपना नाम जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु किये गए नामांकन पत्र को वापस लिया

जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र लिया,वापस...!!!

भाजपा के स्थानीय नेताओं के मुताविक पूनम इंसान का पर्चा प्रदेश नेतृत्व के दिशा निर्देश के तहत भराया गया था और वजह क्षमा सिंह के नामांकन में किसी प्रकार की अड़चन आने की दशा में पूनम इंसान को बनाया जाता,उम्मीदवार...!!!

नामांकन कक्ष में अपना नाम वापस लेती BJPकी दूसरी उम्मीदवार पूनम इंसान...

प्रतापगढ़। क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी के सभागार में आज जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु एक प्रत्याशी पूनम पुत्री राम दुलारे ने जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) डा0 नितिन बंसल के समक्ष उपस्थित होकर अपना नामांकन पत्र वापस लिया। जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अब तीन प्रत्याशियों शेष है।भाजपा से दो उम्मीदवार के नामांकन करने से राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई थी, जो पूनम इंसान के नाम वापस लेने से मामला अब साफ हो गया है  


पूनम इंसान के नामांकन के पीछे की वजह को बहुत खंगालने पर अंदरखाने के सूत्रों से पता चला कि क्षमा सिंह के पति अभय सिंह उर्फ पप्पन सिंह बहुत ही अलग मिजाज के ब्यक्ति हैं और अपने गुस्से के आगे कोई भी निर्णय लेने के लिए मशहूर हैं। भाजपा के प्रदेश नेतृत्व को भी पप्पन सिंह के स्वाभाव का अंदाजा था कि कहीं पार्टी में ही किसी स्थानीय नेता से अनबन हो गई और बात बिगड़ी तो पप्पन सिंह अपनी पत्नी क्षमा सिंह का नामांकन कहीं वापस ले लिए तो भाजपा की बड़ी छीछालेदर हो जायेगी और बिन मतलब बात की बतंगड़ होगी। इन्हीं सब आशंकाओं के मद्देनजर पूनम इंसान का नामांकन भाजपा ने एक सोची समझी रणनीति के तहत कराया था

 

जिला पंचायत अध्यक्ष पद की दंगल में अब भाजपा की तरफ से क्षमा सिंह पत्नी अभय प्रताप सिंह, जनसत्ता दल की तरफ से माधुरी पत्नी कुलदीप और समाजवादी पार्टी की तरफ से अधिकृत उम्मीदवार अमरावती पत्नी सुभाष चन्द्र के बीच मुकाबला होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु मतदान दिनांक 03 जुलाई, 2021 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी में होगा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/सहायक निर्वाचन अधिकारी शत्रोहन वैश्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें