भाजपा कार्यालय प्रतापगढ़ में कैबिनेट मंत्री मोती सिंह व प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता एवं भाजपा जिला अध्यक्ष बिना मास्क लगाए घण्टों करते रहे, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख के चुनाव पर चर्चा...!!!
![]() |
BJPदफ्तर में मंत्री मोती सिंह, सांसद संगम लाल गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र... |
कार्यालय के बाहर सड़क से लेकर कार्यालय के अंदर सैकड़ों लोगों की भीड़ एकत्र रही। इसे देखकर कोविड- 19 की गाइडलाइन याद आ गई। योगी सरकार ने शादी-विवाह में 25 लोगों तक ही अनुमति लेने के लिए गाइडलाइन बनाई है। परन्तु सत्ताधारी नेताओं द्वारा जिस आयोजन में उनकी उपस्थिति होती है,उसमें सैकड़ों लोग उपस्थित रहने के बावजूद खाकीधारी को साँप सूँघ जाता है।
यदि यही भीड़ सामान्य ब्यक्ति के घर अथवा आयोजन में हो जाये तो देखिये कैसे डण्डा फटकारती है, पुलिस ? दुकानों का चालान करने वाली पुलिस और जिला प्रशासन को भाजपा कार्यालय पर सैकड़ों की भीड़ नहीं दिखती। जानते हो क्यों ? क्योंकि गुस्सा तो कमजोर ब्यक्ति को देखने पर आता है। जब सामने वाला दबंग और सत्ताधारी दल का होगा तो गुस्सा कोसों दूर भाग जाता है। यही हकीकत है। जो कड़वा लगता है।
krishna kare to leela janta kare so paap
जवाब देंहटाएं