Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 2 मई 2021

कोरोना संक्रमण से संक्रमित परिवार को एक फोन काल पर प्रतापगढ़ शहरी क्षेत्र में किशोरी मिष्ठान भंडार की तरफ से निःशुल्क लंच और डिनर पैकेट की होगी होम डिलीवरी

मानव धर्म का निर्वहन करिए, आईये मिलकर एक दूसरे के दुःख को बाँटने के लिए एक-दूसरे का सहयोग करें...!!!

"सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चिद् दुख भागभवेत।।" और वसुधैव कुटुम्बकम की भावना से ओत प्रोत हैं,श्याम बाबूजी...!!!

भारत में सनातन धर्म में अन्नदान और भूखे को भोजन कराना सबसे बड़ा दान और उपकार माना गया है। उक्त सूक्ति के सिद्धांत को शहर के प्रतिष्ठित ब्यवसायी श्री श्याम लाल खंडेलवाल "श्याम बाबूजी" मानते हैं...!!!

दोपहर का लंच और शाम का डिनर पाने के लिए दो घंटे पहले फोन करके मोबाइल नम्बर- 9648666628 एवं मोबाइल नम्बर-9161555528पर करना होगा फोन,बताना होगा होम डिलीवरी के लिए अपना पता...!!!

कोरोना संक्रमण काल में यह छोटी सी मुहिम समाज को दे सकती है,बड़ा सन्देश...

कोरोना संक्रमण काल में जिले के प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान "किशोरी मिष्ठान भंडार" के स्वामी श्री श्याम बाबू खंडेलवाल जी की तरफ से शहरी क्षेत्रवासी जो होम क्वारन्टीन हैं और घर में भोजन बनाने वाला कोई नहीं है। इस महामारी काल में ऐसे परिवार वालों के लिए और जिला अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों व तीमारदारों के लिए लंच और डिनर का पैकेट निःशुल्क रूप से वितरित करने का कार्य 2मई, 2021 से करने की ब्यवस्था बनाई है

कोविड-19 के दूसरे चक्र में कोरोना संक्रमण का बदला हुआ स्वरूप मानव समाज के लिए अनिष्टकारी साबित हो रहा है। जिस तरह से कोरोना का संक्रमण प्रतिदिन काल बनकर मानव समाज में भय ब्याप्त कर रहा है, उससे जनमानस में भयाक्रांत की स्थिति बढ़ती जा रही है। फिर भी इस संकट से लड़ने के लिए मानव को आपस में प्रेम भाव बनाकर ही कोरोना संक्रमण से लड़ना होगा और एक दूसरे का सहयोग करना होगा। तभी इस संकट से उबरा जा सकता है और कोरोना संक्रमण के दौर को परास्त किया जा सकता है। कोरोना संक्रमण के पहले चरण में सामाजिक संस्थाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा लंच पैकेट वितरित किया जा रहा था। सरकार की तरफ से भी लंच पैकेट वितरित किये जाते थे,परन्तु इस बार ऐसा कहीं दिख नहीं रहा है। ऐसे में श्री श्याम लाल खंडेलवाल "श्याम बाबू" की ये छोटी सी मुहिम बड़ी कारगर साबित हो सकती है

उसी कड़ी में सामाजिक और धार्मिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाले श्री श्याम बाबू खंडेलवाल जी ने इच्छा ब्यक्त की कि शहरी क्षेत्र में होम क्वारन्टीन होने वाले परिवार एवं जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों/तीमारदारों को दोपहर में लंच और शाम को डिनर देने के लिए मन में विचार आया है। इस कार्य के लिए उन्होंने अपने साथियों एवं सहयोगियों से सलाह व सुझाव लेते हुए इस संकट के दौर में ऐसे परिवार वालों को भोजन कराने का संकल्प लिया है। जिसके लिए उन्होंने व्हाट्सएप नम्बर और फोन नम्बर जारी किया है। साथ ही लंच और डिनर के लिए समय का निर्धारण भी कर रखा है। भोजन का पैकेट लेने के लिए दिए गए नम्बर पर 2 घंटे पहले सम्पर्क करना होगा। ताकि भोजन का पैकेट उन तक पहुँच सके। भोजन का पैकेट जरूरत मंद लोगों तक पहुँचाने के लिए होम डिलीवरी की सुविधा दी जायेगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें