मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सिविल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली...
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई और वैक्सीन लगवाने के बाद कहा कि कोरोना वैक्सीन का टीका पूरी तरह सुरक्षित है।सीएम योगी ने लखनऊ के सिविल अस्पताल पहुंचकर वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। वैक्सीन लगवाने के बाद योगी ने कहा कि देश के और दुनिया के लोगों को बचाने के लिए भारत ने दो स्वदेशी वैक्सीन लॉन्च की है उसमें से मैंने भी वैक्सीन लगवाई है।
![]() |
लखनऊ के सिविल अस्पताल में स्टाफ नर्स सिरिंज में कोरोना वैक्सीन की डोज लोड़ करते हुए... |
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देशवासियों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए पीएम मोदी जी के प्रति आभार ब्यक्त किया। इसके साथ ही योगी ने कहा कि उन सभी वैज्ञानिकों का मैं अभिनंदन करता हूँ, जिन्होंने समय से भारत में दो वैक्सीन लॉन्च की। बीते एक साल से उन सभी हेल्थ वर्कर्स और कोरोना वॉरियर का भी अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में प्रभावी ढंग से मुकाबला किया और मानवता को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की।
![]() |
सीएम योगी और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं स्टाफ नर्स... |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें