Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 23 जुलाई 2020

कंधई थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राधेश्याम की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

कानून के रखवाले और बात-बात में डंडा पटककर पब्लिक को डराने वाले कोरोना वायरस को अपने डंडे से नहीं डरा सके और अब खुद को भी संक्रमण से नहीं बच सके...

कोरोना पॉजिटिव आने के बाद मिर्जापुर घर गए सब इंस्पेक्टर राधेश्याम के सन्दर्भ में सीएमओ प्रतापगढ़ ने भेजी मिर्जापुर सीएमओ को कोरोना संक्रमण पॉजिटिव की रिपोर्ट, कंधई थाने को हॉटस्पॉट किया गया, घोषित...
 फतनपुर थाना के बाद अब कंधई थाना भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आया...
प्रतापगढ़। जिले में लगातार बढ़ रहे हैं, कोरोना पॉजिटिव के मरीज। पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो रहे हैं। कंधई थाने में तैनात उप निरीक्षक राधेश्याम की कोरोना टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई, सुबह ही उपनिरीक्षक महोदय छुट्टी पर अपने घर मिर्जापुर निकल गए। स्वास्थ्य महकमें ने मिर्जापुर सीएमओ को पत्र के साथ भेजी रिपोर्ट। राधेश्याम समेत 11 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। पिछले 24 घण्टे में 24 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है

प्रतापगढ़ में गाँव हो या शहर सब जगहों पर कोरोना वायरस ने अटैक किया है। सिर्फ दो दिनों में 41 लोगों को अपना शिकार बनाया है कल जिले में 24 मरीज कोरोना पॉजिटिव  मिले थे जिले में कुल मरीजो की संख्या- 216 पहुंच गई है। अब तक 125 रिकवर्ड हुए हैं  जबकि 81 मरीज ऐक्टिव हैं। ट्रू नॉट से प्राप्त रिपोर्ट में जहाँ 18 निगेटिव व 2 अवेटेड हैं तो वहीं 10 मरीजो की कोरोना वायरस से मौत भी हो चुकी है। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए नगर पालिका क्षेत्र को रविवार तक सील किया गया हैं। जिला अस्पताल प्रशासन ने मामले की पुष्टि की है। प्रतापगढ़ पुलिस में कोविड-19 का केस लगातार बढ़ रहा है। दो दिन पहले फतनपुर थाने के नौ पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमें का कहना है कि कंधई के सब इंस्पेक्टर राधेश्याम के संपर्क में आये स्टॉफ की सैम्पलिंग होगी और कंधई थाने को फतनपुर सरीखे हॉट स्पॉट बनाकर सील कर दिया जाएगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें