बाइक चलाने वाला बदमाश हुआ फरार...
![]() |
चंदौली में कोतवाल की जीप पर बदमाशों ने दागी गाेलियां... |
चंदौली। पीडीडीयू नगर कोतवाली क्षेत्र के शास्त्री पार्क के समीप शुक्रवार की तड़के दो बदमाशों ने कोतवाल की जीप पर फायर झोंक दिया। जवाब में पुलिस ने बाइक से भाग रहे बदमाश के पैर में गोली मार दी। घायल बदमाश को छोड़ उसका एक साथी फरार हो गया। उधर घटना की जानकारी हुई तो एडिशनल एसपी मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। बदमाशों पर हत्या लूट जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। शुक्रवार की तड़के कोतवाल शिवानंद मिश्रा पुलिस कर्मियों के साथ शास्त्री पार्क के पास चेकिंग कर रहे थे बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। चेकिंग के दौरान वाराणसी की तरफ से एक बाइक पर सवार दो लोग आते हुए दिखाई दिए।
पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन एक बदमाश ने कोतवाल की जीप पर आगे के शीशे पर बीचो-बीच फायर कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार दोनों बदमाश मानसरोवर तालाब की तरफ भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया और हल्की मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घटना की जानकारी होने के बाद अलीनगर थाने के पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल बदमाश को जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया। उधर, घटना में घायल बदमाश को छोड़कर उसका साथी फरार हो गया। एडिशनल एसपी ने बताया कि बदमाश राज नारायण यादव उर्फ नारायण यादव वाराणसी थाना चौक बड़ी पियरी का रहने वाला है। उससे ऊपर 25000 रुपए का इनाम है। शिवानंद मिश्रा ने बताया कि बदमाश बाइक के पीछे बैठा था। बाइक चलाने वाला बदमाश फरार हो गया है। पूछताछ के बाद मालूम होगा कि फरार बदमाश कौन है...?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें