Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 3 जून 2020

पेड़ से बाँधकर जिंदा जलाकर मार डालने के मामले में 2 अभियुक्त गिरफ्तार।


दिल दहला देने वाली घटना में पुलिस सतर्कता दिखाते हुए अम्बिका प्रसाद हत्याकाण्ड के 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार...

अभियुक्त शुभम पटेल से पूँछताँछ करते ADG जोन प्रेम प्रकाश व एस पी प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह 
बीती रात्रि लगभग 8:00 बजे थाना फतनपुर पुलिस को यह सूचना मिली कि फतनपुर थाना क्षेत्र के भुजैनी ग्राम में एक लड़के को पेड़ में बांधकर जिन्दा जला दिया गया। इस सूचना पर थानाध्यक्ष फतनपुर पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे तो इस घटना से आक्रोशित मृतक के परिजन व ग्रामीणो ने पुलिस टीम पर हमला बोल दिया और पुलिस की 2 बोलेरो गाड़ी को आग लगा दिया। पुलिस अधीक्षक प्रतागपढ़ व अन्य अधिकारियों द्वारा तत्काल घटना स्थल पर जाकर जांच की गयी तो पाया गया कि पुरानी रंजिश को लेकर वादी रणविजय पटेल पुत्र भगेलूराम पटेल निवासी भुजैनी थाना फतनपुर प्रतापगढ़ के लड़के अम्बिका प्रसाद पटेल उम्र 22 वर्ष को गांव के ही हरि शंकर, शुभम, राममिलन व गांव के अन्य लोगों द्वारा पेड से बांधकर जिन्दा जलाकर मार दिया गया है। जिसके संबंध में थाना फतनपुर प्रतापगढ़ में मु0अ0सं0-87/2020 धारा 302/201 भा.द.वि. उक्त आरोपीगण के विरुद्ध पंजीकृत कर 2 अभियुक्त हरि शंकर व शुभम पटेल के गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही अन्य अभियुक्तों की भी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल लाया गया है, घटना स्थल पर पुलिस बल मौजूद है, कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।


अभियुक्त हरिशंकर पटेल से पूँछताँछ करते ADG जोन प्रेम प्रकाश व एस पी प्रतापगढ़ अभिषेक सिंह 
नामित/गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. हरिशंकर पटेल पुत्र मेवालाल नि0 भुजैनी थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ । (गिरफ्तार)
2. शुभम  पटेल पुत्र समर बहादुर नि0 भुजैनी थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़।(गिरफ्तार)
3. राम मिलन पुत्र विजय बहादुर नि0गण भुजैनी थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
व अन्य लोग समस्त नि0गण भुजैनी थाना फतनपुर जनपद प्रतापगढ़ ।
घटना का कारणः-
अभियुक्त हरिशंकर पटेल द्वारा अपनी बेटी के साथ छेड़-छाड़ एवं उसकी अश्लील तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले अम्बिका प्रसाद पटेल (मृतक) के विरुद्ध दिनांक 01.03.2020 को थाना फतनपुर में मु0 अ0 सं0 - 31/20 धारा 354क, 354ख, 354ग भा.द.वि. 67 आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसमें अम्बिका प्रसाद पटेल (मृतक) को थाना फतनपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अम्बिका प्रसाद पटेल (मृतक) जेल से दि0 01.04.2020 को जमानत पर बाहर आया था। इसी पुरानी रंजिश के कारण अभियुक्तगणों द्वारा अम्बिका प्रसाद पटेल (मृतक) की निर्मम हत्या कर दिये जाने का आरोप है।

1 टिप्पणी:

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें