Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 28 जून 2020

राजस्थान व मध्यप्रदेश के बीच बनेगा चंबल एक्सप्रेसवे: नितिन गडकरी

भूतल परिवहन मंत्रालय भारत सरकार का अहम घोषणा...

राजस्थान व मध्य प्रदेश के बीच चंबल एक्सप्रेसवे की घोषणा...
राजस्थान व मध्य प्रदेश के बीच आवागमन को सुगम बनाने के लिए केंद्र सरकार ने एक नए मार्ग चंबल एक्सप्रेसवे की घोषणा शनिवार को की। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने यह घोषणा की। वह भारतीय जनता पार्टी की 'राजस्थान जनसंवाद वर्चुअल रैली' को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि छह हजार करोड़ की लागत से 280 किलोमीटर लम्बा बनाया जा रहा यह एक्सप्रेस-वे चम्बल नदी के समानांतर शिवपुरी, भिण्ड, मुरैना से होकर कोटा (राजस्थान) तक जायेगा। 

यह एक्सप्रेस वे उत्तर दक्षिण कॉरीडार से पूर्व पश्चिम कॉरीडार से जोड़ेगा व इससे इलाके का समग्र विकास होगा। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित एक्सप्रेसवे की लंबाई राजस्थान में 85 किलोमीटर व मध्य प्रदेश में 195 किलोमीटर है। इसकी 80 प्रतिशत भूमि सरकारी है। जल्द ही इसे अंतिम रूप देकर काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह चंबल एक्सप्रेस वे राजस्थान व मध्य प्रदेश के पिछड़े इलाकों से होकर गुजरेगा और इन क्षेत्रों का विकास होगा।उन्होंने कहा कि चम्बल एक्सप्रेस-वे से राजस्थान और मध्य प्रदेश प्रदेश के बीच सीधा सम्पर्क स्थापित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें