शाम 7 बजे तक की बड़ी ख़बरें...!!!
➡दिल्ली - हैदराबाद एयरपोर्ट पर एयर एशिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में कुल 70 यात्री सवार थे, फ्यूल के कारण विमान की इमरजेंसी लैंडिंग।
![]() |
बने रहिये ताजा ख़बरों के साथ... |
➡दिल्ली - हैदराबाद एयरपोर्ट पर एयर एशिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में कुल 70 यात्री सवार थे, फ्यूल के कारण विमान की इमरजेंसी लैंडिंग।
➡लखनऊ - रेलवे लाइन पर क्षत-विक्षत हालत में युवक का मिला शव, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सेक्टर एफएलडीए कॉलोनी में मिला शव, सरोजनी नगर थाना क्षेत्र का मामला।
➡लखनऊ - यूपी में 5 चिकित्सा अधिकारियों के तबादले, डॉ.रोचस्पति पाण्डेय-जिला चिकित्सालय बस्ती, डॉ.संजीव-जिला संयुक्त चिकित्सालय सिद्धार्थनगर, डॉ.रवींद्र सिंह-जिला चिकित्सालय एटा, डॉ.अनुराग भार्गव-जिला चिकित्सालय गाजियाबद, डॉ.शुभ्रान्शु शुक्ला-मेडिकल कॉलेज कानपुरनगर।
➡फतेहपुर - सदर पुलिस ने बाइकर्स गैंग का किया खुलासा, चोरी की 8 बाइकों के साथ 8 युवक गिरफ्तार, शहर सहित आसपास कस्बों में करते थे चोरी, कानपुर कबाड़ी मार्केट से भी जुड़े हैं तार।
➡नोएडा - नोएडा में 3 और नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 362, नोएडा जिलाधिकारी ने की पुष्टि।
➡प्रयागराज - जिले में आज 4 नए कोरोना पॉज़िटिव मिले, कोरोना पाज़िटिव मरीजों की संख्या पहुंची 71, नोडल अधिकारी डॉ ऋषि सहाय ने की पुष्टि।
➡फतेहपुर - मुंबई से भदोही जा रही महिला ने दिया जन्म, बस से भदोही जा रही महिला बच्चे को जन्मा, लेबरपेन होने पर पति ने SDM बिंदकी को किया फोन, फोन के बाद पहुचीं स्वास्थ्य विभाग की टीम,
एम्बुलेंस से लाया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जहानाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ प्रसव, महिला के पति ने मेडिकल टीम को दिया धन्यवाद।
➡अमेठी - जिले में 4 और कोरोना पॉजिटिव मिले, CMO राजेश मोहन श्रीवास्तव ने की पुष्टि, जनपद में कोरोना पॉजिटिव की 42 हुई संख्या।
➡अमरोहा - अमरोहा का बाज़ार कल 27 मई से खुलेगा, लेफ्ट राइट के आधार पर बाजार खुलेगा, व्यापारियों के साथ अधिकारियों ने किया मंथन, एसडीएम, कोतवाल ने ली व्यापारियों की मीटिंग, सुबह 7 बजे से दोपहर एक बजे तक का आदेश, बिना मास्क लगाए दुकान खुली तो कार्रवाई-SDM
➡सुल्तानपुर - अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई 2 की मौत, हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौत, अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हुई मौत, एक की हालत गंभीर, लखनऊ किया रेफर, कादीपुर के खोजापुर मोड़ के पास की घटना।
➡प्रतापगढ़ - प्रतापगढ़ में 6 नए कोरोना मरीज मिले, जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 66, अबतक 3 लोगों की कोरोना से हुई है मौत, सीएमओ ए.के श्रीवास्तव ने की पुष्टि की।
➡बिजनौर - पति का हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर पति का हत्य़ा, 21 मई को सड़क किनारे मिली थी लाश, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, मंण्डवार के धनुवाला इलाके का मामला।
➡मुजफ्फरनगर - जिले में 4 और नए कोरोना पॉजिटिव मिले, जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 हुई, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने की पुष्टि।
➡चंदौली - दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर धरना, चेकिंग स्टाफ (TT) धरने पर बैठे, स्टेशन डायरेक्टर पर दुर्व्यवहार का आरोप, सैकड़ों तादात में प्लेटफॉर्म 2 पर धरना, हंगामे के दौरान मजाक बना सोशल डिस्टेंसिंग।
➡मेरठ - CMO डॉ राजकुमार का FB अकाउंट हैक, अकाउंट हैक कर CMO के दोस्तों से मांगे पैसे, CMO के एक दोस्त ने खातों में भेजा पैसा, ठगी मामले में CMO ने दी पुलिस को तहरीर।
➡देवरिया - जिले में 7 नए और कोरोना पॉजिटिव मिले, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 59, डीएम अमित किशोर ने की पुष्टि।
➡बदायूं - लापता व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी, 24 मई से लापता था मृतक सुधीर, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बिल्सी थाना क्षेत्र के सतेती का मामला।
➡रामपुर - विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पीड़ितों ने दहेज हत्त्या का केस कराया, गंज क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थिति में मौत।
➡कन्नौज - संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग, घर में रखा पूरा सामान हुआ जलकर राख, भीषण आग में 6 बकरी जलकर हुई राख, आग बुझाने का प्रयास कर रहा युवक झुलसा, सूचना के घंटों बाद नहीं पहुंची फायर बिग्रेड, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के नान्हेंपुर गांव में आग।
➡चंदौली - LPG सिलेंडर में लीकेज से लगी भीषण आग, आग ने मचाया तांडव, ठेला 3 गुमटियां जली, स्थानीयों ने प्रयास कर आग पर पाया काबू, मुग़लसराय के चतुर्भुरजपुर इलाके की घटना।
➡मुजफ्फरनगर - नेशनल हाईवे पर ट्रक में लगी भीषण आग, आग लगने से NH 58 पर मचा हड़कंप, ट्रक चालक और परिचालक कूदकर बचाई जान, दमकल टीम ने लाखों के बिस्कुट जलने से बचाए, छपार के NH 58 रामपुर तिराहे का मामला।
➡फतेहपुर - जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला, जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 40, फतेहपुर डीएम संजीव सिंह ने की पुष्टि।
➡हाथरस - क्रिकेट विवाद में गोली मारकर हत्या मामला, पुलिस ने दो हत्यारों को किया गिरफ्तार 2 देशी तमंचे, जिंदा कारतूस किया बरामद, पुलिस ने दोनों हत्यारों को जेल भेजा, सादाबाद क्षेत्र के गीगला गांव का मामला।
➡कानपुर - कानपुर में 4 नए कोरोना मरीज आए, दो कोरोना मरीज डिप्टी पड़ाव इलाके में, दो प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कानपुर में कुल केस की संख्या 337, अबतक 11 लोगों की कोरोना से हो चुकी मौत।
➡गाजियाबाद - लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, ज्वलनशील पदार्थ होने से भीषण आग, कुछ ही पलों में गोदाम जलकर हुआ राख, विजयनगर थाना क्षेत्र में है,गोदाम।
➡बिजनौर - पति की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, पत्नी ने प्रेमी के दोस्त से मिलकर की हत्य़ा, 21 मई को सड़क किनारे मिली थी लाश, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, मंण्डवार के धनुवाला इलाके का मामला।
➡पीलीभीत - घरेलू कलह में महिला ने खाया कीटनाशक, आनन-फानन में CHC में कराया भर्ती, उपचार के दौरान महिला की हुई मौत, पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के सबलपुर का मामला।
➡अमेठी - जिले में 4 और कोरोना पॉजिटिव मिले, CMO राजेश मोहन श्रीवास्तव ने की पुष्टि, जनपद में कोरोना पॉजिटिव की 42 हुई संख्या।
➡प्रतापगढ़ - रोड मार्किंग की गाड़ी में लगी भीषण आग, धू-धू कर घंटों जलती रही बीच सड़क पर गाड़ी, 2 सिलेंडरों के धमाके से दुकानों में हुआ नुकसान, बॉयलर में आग लगने से सिलेंडर में हुआ धमाका, सूचना के घंटों बाद पहुंची दमकल की 2 गाड़ियां, पट्टी के उड़ैयाडीह हनुमान मंदिर के सामने का मामला।
➡बाराबंकी - कोरोना पॉजिटिव 6 मरीज हुए मुक्त, सुल्तानपुर के एल 1 हॉस्पिटल में थे भर्ती, ठीक होने के बाद किया गया डिस्चार्ज, 22 मरीज ठीक के बाद किए गए डिस्चार्ज, जिले में कोरोना पॉजिटिव की 119 हुई संख्या।
➡अम्बेडकरनगर - जिले में 8 नए और कोरोना पॉजिटिव मिले, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 46, CMO डॉ अशोक कुमार ने की पुष्टि।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें