जिन महानुभावों द्वारा कानून बनाया जाता है,उन्हीं महानुभावों द्वारा उसे अपने कदमों से रौंदा भी जाता है...!!!
सत्तापक्ष के विधायक हो या सत्ताधारी दल के पार्टी पदाधिकारी अथवा विपक्षी दलों के नेता। सबके सब प्रतिबंधित पन्नियों से कर रहे प्रेम। जिला प्रशासन भी नहीं इससे अछूता...!!!योगी सरकार ने गरीबों को अनाज वितरण करते समय गरीबों का उपहास से बचने के लिए फोटोग्राफी कराने को किया था,प्रतिबंधित ! फिर भी सत्ताधारी लोंगो ने खिंचवाई अनाज वितरण करने की फोटो...!!!
प्रतापगढ़ सदर विधायक राजकुमार उर्फ करेजा पाल और भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र विवेक नगर, बलीपुर में वरिष्ठ भाजपा नेता बृजेश चंद्र पांडेय के आवास पर गरीब एवं असहाय लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया। भाजपा जिलाध्यक्ष हरि ओम मिश्रा एवं प्रतापगढ़ सदर विधायक राजकुमार उर्फ करेजा पाल ने खाद्य सामग्री की किट वितरित किया,वह सरकार द्वारा प्रतिबंधित पन्नियों में पैक रहा...!!!
जी,हाँ ! वही प्रतिबंधित पन्नी जिसके लिए योगी सरकार में उनकी यही भ्रष्ट नौकरशाही गरीब व कमजोर दुकानदारों पर जुर्माना लगाकर उसको जब्त कर रही थी। कईयों पर तो मुकदमें भी दर्ज कराए गए थे। ये बहुत दिनों का मामला नहीं है। अभी कुछ माह पहले का ही मामला है। जब सारा कार्य ताक पर रखकर इन प्रतिबंधित पन्नियों की धर पकड़ के लिए पूरा प्रशासनिक अमला सड़क पर उतर कर प्रतिबंधित पन्नियों पर कार्यवाही को लेकर हुंकार भर रहा था...!!!
जी,हाँ ! वही प्रतिबंधित पन्नी जिसके लिए योगी सरकार में उनकी यही भ्रष्ट नौकरशाही गरीब व कमजोर दुकानदारों पर जुर्माना लगाकर उसको जब्त कर रही थी। कईयों पर तो मुकदमें भी दर्ज कराए गए थे। ये बहुत दिनों का मामला नहीं है। अभी कुछ माह पहले का ही मामला है। जब सारा कार्य ताक पर रखकर इन प्रतिबंधित पन्नियों की धर पकड़ के लिए पूरा प्रशासनिक अमला सड़क पर उतर कर प्रतिबंधित पन्नियों पर कार्यवाही को लेकर हुंकार भर रहा था...!!!
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें