Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 14 मई 2020

कोरोना से जंग लड़ रहे भारत को IMD की चेतावनी, 16 मई को आ सकता है 'चक्रवाती तूफान'

'चक्रवाती तूफान' को लेकर असमंजस बरकरार...!!!
कोरोना संकट से जूझ रहे भारत के सामने एक और चुनौती खड़ी है, भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व भाग में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके कारण 16 मई को 'चक्रवाती तूफान' के आने की आशंका है। चक्रवाती तूफान' को लेकर अलर्ट जारी। यही नहीं मौसम से जुड़े बहुत सारे मॉडल ये ही संकेत दे रहे हैं कि 15 मई के बाद साल 2020 का पहला 'चक्रवाती तूफान' विकसित हो सकता है। हालांकि इसके मार्ग, इसकी क्षमता और इसके लैंडफॉल को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। इससे पहले स्काईमेट ने कहा था कि 'चक्रवाती तूफान' 1 मई से तीन मई के बीच आ सकता है लेकिन बाद में ये स्लो पड़ गया, हालांकि एक बार फिर से बंगाल की खाड़ी में फिर से सिस्टम प्रभावी होने लगा है, ऐसा माना जाता है कि साल में दो बार ऐसा होता है, जब 'चक्रवाती तूफान' आने की आशंका होती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें