Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 29 मई 2020

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का ईलाज के दौरान हुआ निधन

➤जोगी को पहली बार 9मई को दिल का दौरा पड़ा था,तब से वे अस्पताल में थे,भर्ती...
20दिन में तीसरी बार पड़ा था दिल का दौरा...
रायपुर। छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री रहे अजीत जोगी का शुक्रवार 29 मई 2020 की दोपहर में निधन हो गया। वे 74 साल के थे। 20 दिन में तीसरी बार दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई थी। वह पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे. भारतीय राजनीति में अजीत जोगी का नाम देश के बड़े नेताओं में शुमार होता है डॉक्टरों ने 45 मिनट तक कोशिशें कीं, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। जोगी ने दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर आखिरी सांस ली। वे 2000 से 2003 के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे। श्रीनारायणा हॉस्पिटल में भर्ती अजीत जोगी के निधन की जानकारी उनके बेटे अमित जोगी ने ट्वीट कर दी। जैसे ही जोगी के निधन की जानकारी हुई, संवेदना जताने वालों का तांता लग गया। थोड़ी ही देर में जोगी के निधन की खबर ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगी।
अमित जोगी ने ट्वीट किया कि 20 वर्षीय युवा छत्तीसगढ़ राज्य के सिर से आज उसके पिता का साया उठ गया। केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं, अपना पिता खोया है। माननीय अजीत जोगी जी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़ कर, ईश्वर के पास चले गए। गांव-गरीब का सहारा, छत्तीसगढ़ का दुलारा, हमसे बहुत दूर चला गया। बता दें अजीत जोगी 9 मई 2020 से कोमा में थे। इमली का बीज गले में अटकने की वजह से उन्हें पहली बार दिल का दौरा पड़ा था। इसके बाद 27 की मई की रात भी उन्हें दिल का दौरा पड़ा। हालांकि, अगले ही दिन उनकी सेहत में थोड़ा सुधार देखा गया था।
जब शुक्रवार को उन्हें दोबारा दिल का दौरा पड़ा तो रायपुर के श्रीनारायणा अस्पताल की ओर से एक मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया। इसमें बताया गया कि जोगी परिवार की सहमति लेकर डॉक्टरों ने उन्हें एक विशेष इंजेक्शन लगाया है। यह बहुत ही रेयर किस्म का इंजेक्शन है। इसका इस्तेमाल छत्तीसगढ़ में बहुत कम हुआ है। जोगी के ब्रेन में कोई हलचल नहीं हो रही थी। शुक्रवार को तीसरी बार हार्ट अटैक आने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सीपीआर यानी कार्डियो पल्मनरी रेस्यूसाईटेशन भी दिया। यह धड़कन रुक जाने की स्थिति में दिया जाता है
अजीत जोगी इंजीनियरिंग में गोल्ड मेडलिस्ट रहे और आईएएस बने...
अजीत प्रमोद कुमार जोगी...
अजीत जोगी का पूरा नाम अजीत प्रमोद कुमार जोगी था। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पेंड्रा गौरेला में 29 अप्रैल, 1946 को उनका जन्म हुआ। अजीत प्रमोद कुमार जोगी के दादाजी हिंदू धर्म के सतनामी समाज से ताल्लुक रखते थे बाद में उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया थावे बीई मैकेनिकल में गोल्ड मेडलिस्ट रहे। फिर रायपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में वे 1967-68 में लेक्चरर रहे। बाद में वे आईएएस बने। 1974 से 1986 तकरीबन 12 साल तक सीधी, शहडोल, रायपुर और इंदौर में कलेक्टर रहे।
लोकसभा चुनाव में जीत के बाद भी केंद्र में नहीं मिला मौका...
इसके बाद साल 2004 में हुए लोकसभा चुनाव में अजीत जोगी ने कांग्रेस की तरफ से छत्तीसगढ़ की महासमुंद सीट से चुनाव लड़ा इस दौरान उनका मुकाबला कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल से था जोगी ने विद्याचरण शुक्ल जैसे दिग्गज नेता को हराकर छत्तीसगढ़ की राजनीति में अपना कद सबसे ऊपर कर लिया इन चुनावों में केंद्र में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनी लेकिन अजीत जोगी को सरकार में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई जोगी अभी भी छत्तीसगढ़ की राजनीति में ही खुद को आजमाना चाहते थे इसलिए उन्होंने सांसद का अपना कार्यकाल पूरा ना करके वापस विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बनाया
नहीं छूटा अजीत जोगी का राज्य की राजनीति का मोह...
साल 2008 में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में जोगी एक बार फिर मरवाही से मैदान में उतरे इस बार भी राज्य में कांग्रेस की हार हुई लेकिन अजीत जोगी ने बंपर वोटों से चुनाव जीता अजीत जोगी ने बीजेपी के ध्यान सिंह पोर्ते को 42 से ज्यादा हराया था इसके बाद साल 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में जोगी मैदान में नहीं उतरे छत्तीसगढ़ बनने के बाद ऐसा पहली बार हुआ जब अजीत जोगी ने विधानसभा का अपना कार्यकाल पूरा किया 2013 में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में अजीत जोगी मरवाही विधानसभा सीट से अपने बेटे अमित जोगी को मैदान में उतारा अमित जोगी ने बीजेपी समीरा पैकरा को 46 से ज्यादा वोटों से हराया था इसके बाद साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में अजीत जोगी ने महासमुंद लोकसभा सीट से एक बार फिर ताल ठोकी लेकिन इस बार जोगी मोदी हवा में बीजेपी के चंदूलाल साहू से 1217 वोटों से हार गए
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के कहने पर राजनीति में आए थे जोगी...

पूर्व पीएम राजीव गाँधी और अजीत जोगी...
कांग्रेस (Congress) पार्टी से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत करने वाले जोगी छत्तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री रहे हैंवर्ष-1986 में राजीव गांधी के कहने पर अजीत जोगी ने कलेक्टर की नौकरी छोड़ी और कांग्रेस से राजनीतिक सफर की शुरूआत की। अजीत जोगी 1986 से 1998 तक राज्यसभा के सदस्य रहे। इस दौरान कांग्रेस में वे अलग-अलग पदों पर काम करते रहे। 1998 में रायगढ़ से लोकसभा सांसद चुने गए। 2000 में जब छत्तीसगढ़ राज्य बना, तो अजीत जोगी पहले मुख्यमंत्री बने। वे 2003 तक सीएम रहे। 2016 में कांग्रेस से बगावत कर उन्होंने अपनी अलग पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ बना ली।
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अर्जुन सिंह के खास अधिकारियों में थे,जोगी...

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अर्जुन सिंह और अजीत जोगी...
शिक्षा पूरी करने के बाद अजीत जोगी ने रायपुर के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में लेक्चरर के रूप में सेवाएं दी इसके बाद उनका चयन भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के लिए हो गया, बाद में वह भारतीय प्रशासनिक सेवा यानि आईएएस के लिए भी चुन लिए गए भारतीय प्रशासनिक सेवा के दौरान साल 1981 से 1985 तक अजीत जोगी इंदौर के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर रहेजानकार बताते हैं कि इसी दौरान अजीत जोगी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम अर्जुन सिंह के संपर्क में आए जोगी की गिनती अर्जुन सिंह के चहेते अधिकारियों में होती थी लेकिन जोगी के राजनीतिक जीवन की शुरुआत पूर्व पीएम राजीव गांधी के संपर्क में आने के बाद हुई। वर्ष-1986 से 87 के बीच अजीत जोगी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी में अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण समिति की जिम्मेदारी दी गई 1986 से लेकर 98 तक अजीत जोगी दो बार के राज्यसभा सदस्य रहे1998 में जोगी पहली बार रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से लिए चुने गएइसी दौरान उन्हें कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी सौंपी


 दृढ़ इच्छाशक्ति के धनी ब्यक्तियों में से एक थे,अजीत जोगी...
अजीत जोगी दृढ़ इच्छाशक्ति के धनी ब्यक्तियों में से एक थेवर्ष- 2018 में पत्नी और बहू समेत  विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे थे पहली बार कांग्रेस पार्टी से अलग चुनाव लड़ेअजीत जोगी अपनी अलग पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (JCC-J) के साथ मैदान में उतरे राज्य की 90 सीटों में जोगी की पार्टी 55 सीटों पर चुनाव लड़ी, बाकि 35 सीटों पर जेसीसीजे ने बीएसपी को समर्थन किया हैअजीत जोगी खुद मरवाही सीट से चुनाव लड़े और जीते थेवहीं कोटा विधानसभा सीट से उनकी पत्नी रेणु जोगी भी चुनाव जीती थींबहू ऋचा जोगी अकलतरा सीट से बीएसपी के टिकट पर मैदान में उतरीं थी और बहुत कम अंतर से हारीं थी। छत्तीसगढ़ विधानसभा की कुल 90 में से 60 सीटों पर बीएसपी जेसीसी गठबंधन ने 7 सीटें जीती थी, जिनमें से 5 सीटें जोगी की पार्टी ने जीती थीवहीं 2 सीटों पर बीएसपी ने जीत दर्ज की थी

गौरेला में 30मई को राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार...
छत्तीसगढ़ के दिवंगत प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का अंतिम संस्कार 30 मई को उनके पैतृक गांव गौरेला में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अजीत जोगी के निधन पर छत्तीसगढ़ में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि अजीत जोगी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें