Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 18 मई 2020

भारत में कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति

दिन भर में देश और प्रदेश की ताजा अपडेट...!!!
Confirmed : 95,698 | Active : 55,872 | Recovered : 36,795 | Deceased : 3,025
●कोरोना देश में एक दिन में सबसे ज्यादा 5015 मरीज बढ़े, मुंबई में 20 हजार से ज्यादा संक्रमित; राष्ट्रपति भवन में तैनात एसीपी पॉजिटिव।
●देश में 31 मई तक लॉकडाउन, नई गाइडलाइंस जारी शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे, लेकिन सभी तरह की दुकानें तय वक्त के लिए खुल सकेंगी, राज्य अब रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन तय कर सकेंगे 
●राज्य आपस में फैसला कर बसें चला सकेंगे, घरेलू-अंतरराष्ट्रीय उड़ानें 31 मई तक बंद रहेंगी, रेलवे सिर्फ स्पेशल ट्रेनें, श्रमिक ट्रेनें चलाएगा 
●इस बार दफ्तरों में आरोग्य सेतु ऐप जरूरी नहीं, दुकानों में एक वक्त पर 5 से ज्यादा लोग नहीं जा सकेंगे, 2 गज की दूरी रखनी होगी 
●स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स-स्टेडियम खुल सकेंगे, लेकिन दर्शकों की एंट्री बैन रहेगी, खिलाड़ी ओलिंपिक की तैयारी शुरू कर सकेंगे
●यूपी-बिहार के लोगों को बसों में भरकर मप्र बॉर्डर पर डंप कर रही महाराष्ट्र सरकार, यहां पूरी रात एक मंदिर में जमा थे 6000 से ज्यादा मजदूर
●लॉकडाउन के बाद स्क्रीनटाइम बढ़ने से आंख के मरीज बढ़े, घर से काम रहे कर्मी एसी में काम करने से बचें, हर 20 मिनट में पलक जरूर झपकाएं।
●महिला रेसलिंग में इकलौता ओलिंपिक मेडल जीतने वाली साक्षी देशी तरीके से तैयारी कर रहीं, कहा- अभी आउटडोर ट्रेनिंग की मांग करना सही नहीं।
●अमेरिका के 50 में से 19 राज्यों में कोरोना संक्रमण की दर घटी, 30 राज्यों में लॉकडाउन में ढील दी गई।
●इस बार 48 के बजाय देशभर में 71 दिन सक्रिय रहेगा मानसून, विदाई भी नए स्थानों से होगी।
●राजस्थान में आज तय हाेगा क्या खुलेगा और क्या नहीं, रेड जोन वाले शहरों में छूट की गुंजाइश कम, बाकी शहरों में खुल सकते हैं, बाजार।
●राजस्थान में कोरोना की रफ्तार पहले एक हजार केस 41 दिन में आए, फिर 28 दिन में 4 हजार के पार पहुंचा, अब सिर्फ 5 दिनों में 5 हजार का आंकड़ा छुआ।
●छत्तीसगढ़ राज्य में 16 अगस्त तक लागू रहेगी धारा 144, बार-होटल-रेस्टोरेंट, जिम नहीं खुलेंगे, पैदल जा रहे श्रमिकों को पहनाई गई चप्पलें।
●झांसी में पुलिस पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश, सहारनपुर में श्रमिकों ने डंडा मार तोड़े कई वाहनों के शीशे, कानपुर में 60 किमी लंबा जाम लगा।
●3 साल में देशभर में 62 हजार घटी इंजीनियरिंग छात्रों की संख्या, मेडिकल में 40 हजार बढ़ी, लॉ में भी वृद्धि।
●कोरोनाकाल में महादान दाे महीने से पट बंद, 8 कराेड़ के बजाय ऑनलाइन चढ़ावा मिला सिर्फ 9 लाख, फिर भी सांवलिया सेठ ने 1.52 करोड़ रुपए किए दान।
●महाराष्ट्र गढ़चिरौली में नक्सलियों से मुठभेड़ में सब इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल शहीद, पुलिस के 3 जवान जख्मी
●डोडा में सुरक्षाबलों के साथ 5 घंटे चली मुठभेड़ में आतंकी ताहिर भट मारा गया, इलाके में हिजबुल की आतंकी गतिविधियां वही संचालित करता था।
●आईएनएस जलाश्व मालदीव से 6 गर्भवती महिलाओं समेत 588 भारतीयों को लेकर कोच्चि पहुंचा; अब तक 1358 लोग लाए गए।
●राजकोट में प्रवासी मजदूरों ने वाहनों में तोड़-फोड़ की, यूपी-बिहार की स्पेशल ट्रेनें रद्द होने की वजह से हंगामा किया ?
●अफरीदी ने प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी की, गौतम गंभीर का जवाब- कयामत के दिन तक कश्मीर नहीं मिलेगा, बांग्लादेश भूल गए क्या ?
●अर्जुन अवॉर्ड के लिए टेनिस से अंकिता, दिविज शरण का नाम भेजा, ध्यानचंद सम्मान के लिए पूर्व कोच नंदन बल नामित।
●बिना राशन कार्ड वाले 8 करोड़ प्रवासियों को 15 दिनों के भीतर बांटें मुफ्त राशन, केंद्र ने राज्यों को दिया निर्देश।
●रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म्स में  6,598.38 करोड़ रुपए निवेश करेगी जनरल अटलांटिक, 1.34 फीसदी हिस्सेदारी लेगी।
●40 हजार करोड़ का अतिरिक्त आवंटन, जिला और ब्लॉक स्तर पर बनाई जाएंगी पब्लिक हेल्थ लैब्स।
●इंडिया सीमेंट में दमानी बंधुओं की हिस्सेदारी बढ़कर 19.89 फीसदी पर पहुंची, मार्च तिमाही में 4.7 करोड़ शेयरों की खरीदारी की।
●एयरटेल ने लॉन्च किया 365 दिन की वैलिडिटी वाला नया प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना मिलेगा 2GB डाटा।
●हम बेचते कम और खरीदते ज्यादा हैं, चीन से कारोबार में 6 साल में 20 लाख करोड़ का नुकसान, बीते साल चीन से 3 हजार करोड़ रु के खिलौने खरीदे थे।
●गुजरात बोर्ड ने जारी किए 12वीं साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट्स, 71.34 फीसदी स्टूडेंट्स ने पाईं सफलता।
●एमपी बोर्ड का बड़ा फैसला 10वीं के बाकी पेपर नहीं होंगे, मार्कशीट में इनके आगे पास लिखा होगा, 12वीं के पेपर 8 से 16 जून के बीच।
●सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल अब 18 मई को आएगा, सिर्फ 29 विषयों की परीक्षा 1 से 15 जुलाई के बीच होगी।
●चेतावनी / अम्फान चक्रवात से बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश की आशंका, 20 मई को बंगाल के सागर द्वीप से टकराएगा,एनडीआरएफ की 17 टीमें तैनात।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें