Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 25 जून 2019

आईए याद करें अपना बचपन

वो आनन्द,वो पल,वो अनुभूति,वो हंसी मजाक और ठिठोली अब नहीं आ सकेगी वापस ! सिर्फ यादों में बची हुई बचपन की गुजरी बातें। अब तो याद दिलाने वाला भी नहीं है,कोई...!!! 
बचपन से यौवनावस्था के प्रथम पायदान पर पड़ने वाले पल की बातें जो गाहे बेगाहे स्वतः याद आ जाती हैं,उनमें से सायकिल चलाना भी कम महत्वपूर्ण नहीं। आईए फिर अपने बचपन की सायकिल यात्रा की याद ताजा कर लें...
पहला चरण कैंची,दूसरा चरण डंडा एवं तीसरा चरण गद्दी के बाद आती थी बादशाहों वाली फीलिंग्स...!!! 
हमारे जमाने में साइकिल तीन चरणों में सीखी जाती थी, पहला चरण कैंची और दूसरा चरण डंडा एवं तीसरा चरण गद्दी...
तब साइकिल चलाना इतना आसान नहीं था क्योंकि तब घर में साइकिल बस पिताजी या चाचा चलाया करते थे तब साइकिल की ऊंचाई 24 इंच हुआ करती थी जो खड़े होने पर हमारे कंधे के बराबर आती थी ऐसी साइकिल से गद्दी चलाना संभव नहीं होता था...
"कैंची" वो कला होती थी जहां हम साइकिल के फ़्रेम में बने त्रिकोण के बीच घुस कर दोनो पैरों को दोनो पैडल पर रख कर चलाते थे।
आज की पीढ़ी इस "एडवेंचर" से महरूम है उन्हे नहीं पता की आठ दस साल की उमर में 24 इंच की साइकिल चलाना "जहाज" उड़ाने जैसा होता था...
हमने ना जाने कितने दफे अपने घुटने और मुंह तोड़वाए हैं और गज़ब की बात ये है कि तब दर्द भी नहीं होता था, गिरने के बाद चारो तरफ देख कर चुपचाप खड़े हो जाते थे अपने हाफ कच्छे को पोंछते हुए।
अब तकनीकी ने बहुत विकास  कर लिया है पांच साल के होते ही बच्चे साइकिल चलाने लगते हैं वो भी बिना गिरे। दो दो फिट की साइकिल आ गयी है, और अमीरों के बच्चे तो अब सीधे गाड़ी चलाते हैं छोटी छोटी बाइक उपलब्ध हैं बाज़ार में...
मगर आज के बच्चे कभी नहीं समझ पाएंगे कि उस छोटी सी उम्र में बड़ी साइकिल पर संतुलन बनाना जीवन की पहली सीख होती थी। "जिम्मेदारियों" की पहली कड़ी होती थी जहां आपको यह जिम्मेदारी दे दी जाती थी कि अब आप गेहूं पिसाने लायक हो गये हैं...
इधर से चक्की तक साइकिल लुढकाते हुए जाइए और उधर से कैंची चलाते हुए घर वापस आइए ! इस जिम्मेदारी को निभाने में खुशियां भी बड़ी गजब की होती थी...
और ये भी सच है की हमारे बाद "कैंची" प्रथा विलुप्त हो गयी, हम लोग  की दुनिया की आखिरी पीढ़ी हैं जिसने साइकिल चलाना तीन चरणों में सीखा...!!!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें