Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 29 अप्रैल 2019

आओ कुछ बेहतर करें की मुहिम के साथ सम्पन्न हुआ समर कैम्प का आयोजन

समर कैम्प में मुख्य अतिथि प्रेमलता सिंह एवं विशिष्ट अतिथि ट्रस्टी शिवानी मातनहेलिया ने  बच्चों को बाँटे प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर किया उनका उत्साहवर्धन...!!!
खंडेलवाल महिला सेवा समिति के बीच पहुँची नपा चेयरपर्सन प्रेमलता सिंह एवं विशिष्ट अतिथि ट्रस्टी शिवानी मातनहेलिया...
प्रतापगढ़ l शहर स्थित गोपाल मंदिर में समर कैम्प लगाकर बच्चों को प्रशिक्षित किया गया, जिसमें बच्चों ने मौज मस्ती भी की l यह समर कैम्प खंडेलवाल महिला सेवा समिति द्वारा आयोजित किया गया l समर कैम्प का शुभारम्भ 18अप्रेल से शुरू हुआ, जिसका आज समापन है l 10दिनों के समर कैम्प में बच्चों के साथ महिलाओं ने भी सहभागिता की l आयोजन समिति ने समर कैम्प के तहत मेंहदी, कैलीग्राफी, आर्ट एंड क्राफ्ट, ढोलक के साथ-साथ रंगोली बनाने की ब्यवस्था थी l इन 10 दिनों में समर कैम्प में अपने बच्चों के साथ पहुँचने वाले अभिभावकों ने कैम्प की जमकर सराहना की l साथ ही प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया l इस भीषण गर्मी में बच्चों का जोश देखने लायक था l
नपा चेयरपर्सन प्रेमलता सिंह एवं ट्रस्टी शिवानी मातनहेलिया....
शहर में बच्चों के पूर्ण विकास के लिए समर कैम्प का सहारा लिया गया ताकि ऐसे आयोजन के अंतर्गत बच्चों का मनोरंजन के साथ उनके अंदर छिपे हुनर को निखारा जा सके l ऐसे आयोजनों से ही बच्चों में कुछ नया करने करने और जानने के प्रति उनमें उत्सुकता पैदा होगी l कैम्प में शामिल सभी के लिए नाश्ते एवं जलपान की ब्यवस्था समिति की तरफ से की गई थी l इन 10 दिनों में समर कैम्प में जो बच्चे प्रतिभागी रहे उनके उत्साहवर्धन के लिए समापन अवसर पर प्रमाणपत्र के साथ-साथ उन्हें पुरस्कृत भी किया गया l ताकि उनका उत्साहवर्धन हो सके l समर कैम्प में बेहतर परफार्मेंस के लिए जिन्हें चयनित किया गया उसमें कैलीग्राफी के लिए आभा खंडेलवाल, ढोलक के लिए कृष्णा खंडेलवाल, मेंहदी के लिए रीना, आर्ट क्राफ्ट के लिए अदिति एवं रंगोली के लिए नीतू केसरवानी के नाम का चयन हुआ l
खंडेलवाल महिला सेवा समिति की पदाधिकारियों संग सहभागी बच्चे...
समर कैम्प समापन अवसर पर नगरपालिका परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती प्रेमलता सिंह मुख्य अतिथि एवं ट्रस्टी-शिवानी मातनहेलिया विशिष्ठ अतिथि रही l मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि के कर कमलों द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई l खंडेलवाल महिला सेवा समिति के इस कार्य की मुख्य अतिथि ने जमकर सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर आयोजित होने चाहिए l विशिष्ट अतिथि ने बच्चों के द्वारा बनाई गई रंगोली को सराहा गया l साथ ही आयोजन समिति के पदाधिकारियों को समाज के नेक काम हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया l समापन अवसर पर खंडेलवाल महिला सेवा समिति की अध्यक्षा श्रीमती रेखा आमेरिया सहित सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रही l जिनमें प्रमुख रूप से श्रीमती ज्योत्सना सांवरिया, श्रीमती शशि बाजरज्ञान, श्रीमती प्रेम जसोरिया, श्रीमती सुनीता आकड़, श्रीमती प्रिया जंघीनिया, श्रीमती प्रियंका बाजरज्ञान, श्रीमती नंदनी जसोरिया, श्रीमती कविता सांवरिया, श्रीमती सुनीता झालानी, श्रीमती अल्का बड़ाया, डॉ सीमा बाजरज्ञान, श्रीमती आरती बाजरज्ञान, श्रीमती मोनिका जसोरिया, श्रीमती संतोष जसोरिया, श्रीमती अर्चना जसोरिया, श्रीमती बिंदिया बाजरज्ञान, श्रीमती बबीता बाजरज्ञान, श्रीमती कंचन खारवाल, श्रीमती रजनी आकाड़ मौजूद रहीं l सभी पदाधिरियों की सक्रियता से ही 10 दिवसीय समर कैम्प का भव्य आयोजन हो सका l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें