समर कैम्प में मुख्य अतिथि प्रेमलता सिंह एवं विशिष्ट अतिथि ट्रस्टी शिवानी मातनहेलिया ने बच्चों को बाँटे प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर किया उनका उत्साहवर्धन...!!!
![]() |
खंडेलवाल महिला सेवा समिति के बीच पहुँची नपा चेयरपर्सन प्रेमलता सिंह एवं विशिष्ट अतिथि ट्रस्टी शिवानी मातनहेलिया...
|
![]() |
नपा चेयरपर्सन प्रेमलता सिंह एवं ट्रस्टी शिवानी मातनहेलिया.... |
![]() |
खंडेलवाल महिला सेवा समिति की पदाधिकारियों संग सहभागी बच्चे... |
समर कैम्प समापन अवसर पर नगरपालिका परिषद की चेयरपर्सन श्रीमती प्रेमलता सिंह मुख्य अतिथि एवं ट्रस्टी-शिवानी मातनहेलिया विशिष्ठ अतिथि रही l मुख्य अतिथि एवं विशिष्ठ अतिथि के कर कमलों द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार दिया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई l खंडेलवाल महिला सेवा समिति के इस कार्य की मुख्य अतिथि ने जमकर सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन समय-समय पर आयोजित होने चाहिए l विशिष्ट अतिथि ने बच्चों के द्वारा बनाई गई रंगोली को सराहा गया l साथ ही आयोजन समिति के पदाधिकारियों को समाज के नेक काम हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया l समापन अवसर पर खंडेलवाल महिला सेवा समिति की अध्यक्षा श्रीमती रेखा आमेरिया सहित सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रही l जिनमें प्रमुख रूप से श्रीमती ज्योत्सना सांवरिया, श्रीमती शशि बाजरज्ञान, श्रीमती प्रेम जसोरिया, श्रीमती सुनीता आकड़, श्रीमती प्रिया जंघीनिया, श्रीमती प्रियंका बाजरज्ञान, श्रीमती नंदनी जसोरिया, श्रीमती कविता सांवरिया, श्रीमती सुनीता झालानी, श्रीमती अल्का बड़ाया, डॉ सीमा बाजरज्ञान, श्रीमती आरती बाजरज्ञान, श्रीमती मोनिका जसोरिया, श्रीमती संतोष जसोरिया, श्रीमती अर्चना जसोरिया, श्रीमती बिंदिया बाजरज्ञान, श्रीमती बबीता बाजरज्ञान, श्रीमती कंचन खारवाल, श्रीमती रजनी आकाड़ मौजूद रहीं l सभी पदाधिरियों की सक्रियता से ही 10 दिवसीय समर कैम्प का भव्य आयोजन हो सका l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें