मानव सेवा करना ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है...!!!
![]() |
माँ बेल्हादेवी धाम में खंडेलवाल महिला सेवा समिति प्रतापगढ़ के पधाधिकारीगण... |
प्रतापगढ़। थर्टी फर्स्ट को खंडेलवाल महिला सेवा समिति की अनोखी पहल "आओ कुछ बेहतर करें" के बैनर तले माँ बेल्हा देवी धाम में आए हुए सभी दर्शनार्थियों एवं भक्तजनों को दिव्य अल्पाहार भेंट किया गया। मंदिर प्रांगण के बाहर विक्षुओ एवं गरीबों में भी ये अल्पाहार वितरित किया गया। समिति की तरफ से जो अल्पाहार तैयार हुआ उसमें इमरती,समोसा,पाव एवं चाय सम्मिलित थी। इस आयोजन में खंडेलवाल महिला सेवा समिति प्रतापगढ़ ने मानव सेवा करने का नया तरीका चुना है। धार्मिक ग्रंथो में कहा गया है कि "मानव सेवा करना ही मनुष्य का सबसे बड़ा धर्म है। वर्ष के अंतिम दिन एवं नए वर्ष-2019 के आगमन पर कुछ बेहतर करने की दिशा में महिला सभा ने संकल्प लिया।
इसी युक्ति से ओतप्रोत होकर खंडेलवाल महिला सेवा समिति प्रतापगढ़ ने साल के आखिरी दिन भूखे व्यक्तियों को नाश्ता कराया। इस मौके पर खंडेलवाल महिला सेवा समिति की अध्यक्षा-श्रीमती रेखा आमेरिया, कार्यवाहक मंत्री-श्रीमती ज्योत्सना साँवरिया, श्रीमती शशि बाजरग्यान व कोषाध्यक्ष-श्रीमती प्रेम जसोरिया सहित समिति की सदस्य- श्रीमती सुनीता आकड़, श्रीमती प्रिया जंघीनिया, श्रीमती प्रियंका बाजरग्यान, श्रीमती नंदनी जसोरिया, श्रीमती कविता सांवरिया, श्रीमती सुनीता झालानी, श्रीमती अल्का बड़ाया, डॉ.सीमा बाजरग्यान, श्रीमती आरती बाजरग्यान, श्रीमती मोनिका जसोरिया, श्रीमती संतोष जसोरिया, श्रीमती अर्चना जसोरिया, श्रीमती बिंदिया बाजरग्यान, श्रीमती बबीता बाजरग्यान, श्रीमती कंचन खारवाल, श्रीमती रजनी आकाड़ प्रमुख रूप से सहभागी रही।
![]() |
खंडेलवाल महिला सेवा समिति प्रतापगढ़ के बैनर तले बाँटा गया अल्पाहार... |
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें