Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 8 नवंबर 2018

मध्यप्रदेश में टिकट के महाभारत में,सुमित्रा महाजन पर भारी पड़े कैलाश विजयवर्गीय

भाजपा में भी टिकट के लिए हो रही है महाभारत...!!!
इंदौर। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी तीसरी सूची और अंतिम सूची जारी कर दी और इसी के साथ इंदौर की सीटों पर बना 'संस्पेंस' भी खत्म हो गया l सुमित्रा महाजन और कैलाश विजयवर्गीय के बीच इंदौर की सीटों को लेकर रस्साकशी चल रही थी,इसमें टिकट के महाभारत में सुमित्रा महाजन पर विजयवर्गीय भारी पड़े हैं। वे अपने बेटे आकाश विजयवर्गीय को इंदौर-3 से टिकट दिलाने कामयाब रहे हैं। मध्यप्रदेश की सियासी जंग में कैलाश विजयवर्गीय ने अपना दबदबा बनाया है। 'ताई-भाई' की इस जंग ने भाजपा आलाकमान को उलझा दिया था l   सुमित्रा महाजन अपने बेटे मंदार के लिए इंदौर-3 से टिकट की उम्मीद में थीं। अगर कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश को इंदौर-2 से लड़वाने पर आलाकमान राजी हो जाता तो कैलाश विजयवर्गीय के 'खास' मौजूदा विधायक रमेश मेंदोला को हटाना पड़ता। विजयवर्गीय मेंदोला को इंदौर-3 से लड़ाना चाहते थे,लेकिन इंदौर-3 से सुमित्रा महाजन अपने बेटे मंदार को टिकट दिलवाना चाहती थीं। इसे लेकर दोनों नेता आमने-सामने हो गए थे। इंदौर-3 से कैलाश पुत्र आकाश और इंदौर-2 से कैलाश रमेश मेंदोला को टिकट दिलाने में कामयाब रहे हैं। हालांकि कैलाश विजयवर्गीय चुनाव नहीं लड़ेंगे। उनकी मौजूदा सीट महू से उषा ठाकुर को टि‍कट दे दिया गया है, इंदौर-3 की मौजूदा विधायक हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें