प्रयागराज व चित्रकूटधाम की तरह फैजाबाद का नाम अयोध्याधाम करने पर योगी सरकार करे विचार-रामकृष्ण मिश्र "गुड्डू "
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का कोटि-कोटि अभिनन्दन...!!!
![]() |
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी... |
अयोध्या l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में घोषणा कर दी है कि आज से फैज़ाबाद का नाम अयोध्या कर दिया गया है। यहां बनवाये जा रहे मेडिकल कॉलेज का नामकरण राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज कर दिया गया है एवं यहां बन रहे एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट कर दिया गया है। हिन्दुओं के महापर्व दीपावली का उदगम स्त्रोत राम की भूमि अयोध्या ही रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार पिछले 2 वर्षों से अयोध्या में जिस भव्यता के साथ दीपोत्सव दीपावली का आयोजन करवा रहे हैं,वैसा भव्य आयोजन ज्ञात इतिहास में अयोध्या में सम्भवतः पहले कभी नहीं हुआ। वहीं समाजवादी पार्टी के नेता रामकृष्ण मिश्र गुड्डू ने कहा है कि भाजपा यदि फैजाबाद के नाम को खत्म कर उसे अयोध्या कर रही है तो ये भी नाम अधुरा है l अयोध्या अपूर्ण नाम लगता है उसे चित्रकूटधाम और प्रयागराज की तरह अयोध्या धाम के नाम से उसकी अधिसूचना जारी करनी चाहिए l चूँकि अयोध्या में प्रभु श्रीराम जन्म लिए थे और वहाँ के चक्रवर्ती राजा दशरथ थे l लिहाजा उसका नाम अयोध्याधाम करना चाहिए l फिर उ प्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को उ प्र की ही जनता नहीं बल्कि पूरे विश्व के लोग धन्यवाद ज्ञापित करेंगे...!!!
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें