Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 26 अप्रैल 2018

प्रतापगढ़ में अपराधी हुए बेखौफ,दिन दहाड़े शहर के बीचोंबीच शिवम गैस एजेंसी की गोदाम पर गैस वितरण कर रहे कैशियर को गोली मारकर लाखों रुपये की हुई लूट…!!!

वर्ष 2016 में भी शिवम गैस एजेंसी में हुई थी लूट की वारदात...!!!
                              गोली का शिकार राजेश पाल...
प्रतापगढ़। कोतवाली नगर क्षेत्र अष्टभुजा नगर में शिवम गैस की गोदाम पर गैस वितरण के दौरान गोदाम के कैशियर राजेश पाल (37) वर्ष को बाइक से आए अज्ञात बदमाशों ने उस वक्त गोली मार दी जब वह रुपयों से भरे बैग को छीनने का विरोध किया। शिवम गैस एजेंसी पर दशकों से कैशियर का कार्य देख रहा राजेश उसी मोहल्ले का निवासी भी है। सुबह से गैस वितरण का जो धन राजेश पाता था,उसे वह अपनी बैग में रख लेता था। लगभग 11:00 बजे बाइक से आए अज्ञात बदमाशों ने राजेश पाल से उसके गले में टंगी बैग को छीनने लगे। जब राजेश उसका विरोध किया तो उसके गले से सटाकर दूसरा बदमाश गोली मार दिया। गोली राजेश के जबड़े में लगी। गोली की आवाज सुनकर सब लोग दहशत में आ गए, परंतु बाहर खड़े लोंगो ने बदमाशों को दौड़ाया लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। गैस एजेंसी पर मौजूद लोग राजेश को लेकर जिला अस्पताल भागे। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने राजेश की गम्भीर दशा देखकर उसे इलाहाबाद रेफर कर दिया। चिकित्सकों के मुताविक गोली राजेश के जबड़े में अभी फंसी हुई है। गोली निकलने के बाद ही राजेश की स्थिति का सही आंकलन किया जा सकता है। शिवम गैस के डीलर राजेंद्र तिवारी ने बताया कि शुबह से गैस का वितरण जितना हुआ था वो सारा धन बदमाश लूट ले गए। राजेंद्र तिवारी के मुताविक वर्ष-2016 में भी उसके गैस एजेंसी पर लूट हुई थी। परन्तु उसमें पुलिस खुलासा कर लूट के पैसे की बरामदगी की थी l शहर में दिन दहाड़े इस तरह की लूट से ब्यवसायिको में खौफ बढ़ता जा रहा है l अपराध को कंट्रोल करने में प्रतापगढ़ की पुलिस बिलकुल फेल होती जा रही है l अभी 2 दिन पहले जिले में सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ जी आकर रात्रि प्रवास भी किये थे और प्रतापगढ़ में अपराध बढ़ने की बात को स्वीकार भी किये थे l साथ ही पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार की पेंच को कसे भी थे l कल सई कॉम्लेक्स में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार अपने इंस्पेक्टरों और दरोगाओं को कर्रा किया कि अपराध पर किसी भी दशा में नियंत्रण करो वर्ना चार्ज छिनने के लिए तैयार रहो l अभी पुलिस अधीक्षक को 24 घंटे भी अपराध समीक्षा किये नहीं हुआ और शहर में दिन दहाड़े लोंगो के बीच डेढ़ से दो लाख की लूट और विरोध करने पर कैशियर को गोली मारकर जानलेवा हमला करना अपराध नियत्रंण पर सवाल खड़ा करता है l आम जनता का पुलिस प्रशासन से विश्वास ही उठता जा रहा है l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें