कुशीनगर रेल-स्कूल वैन हादसा....
![]() |
कुशीनगर रेल-स्कूल वैन हादसा.... |
माँ अब मैं कभी वापस नही आऊंगा…!!! माँ काश,आज मैं स्कूल नहीं जाता। शायद तुम्हे फिर से देख पाता॥ तेरी आवाज सुनने को मेरे कान तरस रहे हैं। टिफिन में दी तुम्हारी रोटी भी नहीं खायी थी॥ पापा से कहना अब हमें स्कूल लेने न आयेगें। देख नहीं पाऊंगा उन्हें, जनाजा उठाते अपना॥ माँ मेरे जाने से अपना हौसला मत खोना। माँ मुझसे बिछड़ कर कभी मत रोना…!!! मेरे खिलौने, मेरी किताबें, मेरा बस्ता। जानता हूँ, तेरी आँखें देखेंगी मेरा रस्ता॥ भैया से कहना उसका साथी रूठ गया। बचपन का हमारा साथ छूट गया॥ अप्पी से कहना मेरे लिए आँसू न बहाये। रोज मेरी तस्वीर को एक छोटा सा फूल चढ़ाये॥ तेरी यादों में, ख्वाबो में, तेरे जिक्र में रह जाऊंगा। माँ अब मैं कभी वापस नही आऊँगा...!!!
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें