एक थ्री-व्हीलर में सवार थे,16 यात्री...!!!
@@@...मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख एवं घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की...!!!
@@@...मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को 2-2 लाख एवं घायलों को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की...!!!
प्रतापगढ़। फतनपुर कोतवाली के जगतपुर मोड़ के पास हुई घटना। दुर्घटना में 11 श्रधालुओं की दर्दनाक मौत 5 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल भेजा जा गया। प्रतापगढ़ सीमा से सटे जौनपुर जिले के मुंगरा बादशाहपुर थाना के दौलतिया हनुमान मंदिर के पास गोरैय्याडीह गाँव से चौहरजन देवी ''माँ बाराही धाम'' दर्शन करने जा रहे थे। मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी के आसार। ईलाज हेतु जिला अस्पताल प्रतापगढ़ से एस आर एन इलाहाबाद के लिए मरीजों को गम्भीर दशा में भेजा जा गया ।
![]() |
दुर्घटनाग्रस्त थ्री-व्हीलर... |
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें