Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 6 मार्च 2018

मौत के बाद भी समाज के लिए किए गए कार्यो का उचित मूल्यांकन नहीं....!!!

दुनिया से जाने वाले,जाने चले जाते हैं कहाँ...???
स्व.लालजी रावत 
आज के सामजिक परिवेश में वास्तविक समाजसेवा करने वाले इंसान का इस नश्वर संसार को छोड़कर जाने के बाद भी उसके जीवन और संघर्ष का उचित मूल्यांकन नहीं हो पाता l इस ब्यवस्था से मैं ब्यक्तिगत रूप से आहत और दुःखी हूँ । मुझे इस तरह बदलते समाज से घृणा होती जा रही है । जिस इंसान ने समाजसेवा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया हो । उसके मरणोपरांत भी इसके किए गए कार्यो के प्रति समाज के प्रहरी अपनी जुवान सिल लेते हैं। 24 घण्टे और 365 दिन समाज के लिए हर तरह से समर्पित और तत्पर रहने वाले हमारे अजीज स्व. लालजी रावत के साथ बिताए 16 वर्ष के एक-एक पल को मैं भूल नहीं पा रहा हूँ । उनकी आज पुण्यतिथि है l आज के ही दिन वर्ष 2016 को उनकी अंत्येष्टि गंगा किनारे रसूलाबाद में की गई थी l उनके अंतेष्टि में शामिल हुए उनके अभिन्न साथी वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश चन्द्र सिन्हा जी ने इतिहास को साझा करते हुए बताया था कि इसी स्थान पर अंग्रेजों ने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले देश के सपूत चंद्रशेखर आजाद की अंत्येष्टि गुपचुप तरीके से की थी । लाखों की भीड़ जो स्व. चंद्रशेखर आजाद जी को श्रधांजलि देने के लिए इलाहाबाद को घेर लिया था तो घबड़ाहट में इसी रसूलाबाद के पास गंगाजी के किनारे उनके पार्थिव शरीर को अंग्रेजी हुकूमत के सिपहसलारों द्वारा जलाया गया था । दो वर्ष पूर्व वहीं पर शाम 3:30 बजे अपने अभिन्न साथी स्व. लालजी रावत को हम सभी साथीगण व परिजनों ने उन्हें मुखाग्नि देकर उनका अंतिम संस्कार किया था । उधर सूर्यास्त हुआ और सूर्यास्त के साथ हम सब अपने साथी को हमेशा के लिए अस्त कर दिया । देर शाम 9 बजे प्रतापगढ़ घर पहुँचा । रात भर करवटे बदलता रहा । नींद भी पास आने की हिम्मत नहीं की । रात भर स्व. लालजी रावत के किए समाज के प्रति और अपने प्रति एक-एक कार्य का मूल्यांकन करता रहा । न जाने कब सुबह हो गई । मैं अपने खोए साथी का उचित मूल्यांकन न करा सका.....! परन्तु सच्चे साथी के रूप में मैं उन्हें आजीवन याद करूँगा । स्व. लालजी रावत के विक्षोह को आज 2 वर्ष पूरा हो गया l अंत में मैं अपने दिल की गहराइयों से उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें